---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 3, 2019

गहोई महिला मण्डल द्वारा गरबा डांडिया कार्यक्रम का आयोजन

शिवपुरी/करैरा-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव दुर्गा महोत्सव पर गहोई  महिला मंडल द्वारा गरबा डांडिया का प्रोग्राम गहोई  भवन बस स्टैंड पर सम्पन्न हुआ। गहोई महिला मंडल की अध्यक्षा मनीषा नौगरइया ने बताया कि गरबा डांडिया प्रोग्राम की तैयारियां 15 दिन  से कत्थक गुरु मनोज कोठारी द्वारा कराई जा रही थी। इस प्रोग्राम में महिलाओं एवं बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं जी तोड़ मेहनत की यह आज बुधवार  नवदुर्गा की चतुर्थ दिन डांडिया प्रोग्राम गहोई भवन में वरिष्ठ समाजसेवी वायो वृद्ध श्री मती मिथिला तीतविलासी की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। सर्वप्रथम मां दुर्गा की प्रतिमा पर  माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया इसके बाद मां दुर्गा की आरती हुई डांडिया प्रोग्राम करीब 1 घंटे तक चला इसमें करीब 2 दर्जन महिलाओं एवं बच्चियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में महिला मंडल के द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्यो के लिए पत्रकार महेश कनकने एवं संजय बिलैया को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती प्रभा छिरोल्या, गहोई महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा माधुरी तीतविलासी, रजनी गेड़ा, संज्जना छिरोल्या, ममता वेडर, गहोई समाज अध्यक्ष मनोज रेज़ा, गहोई  युवा जागृति अध्यक्ष अरविंद गेडा, विनोद कनकने, दिलीप नीखरा, विशाल कुचिया, सविता कनकने, मंजू बिलैया, नेहा बिलैया, सुनीता नगरिया, मधु बिलैया, महेश नगरिया, पंकज गुप्ता, बृजेश गुप्ता, संतोष धूसर, नरोत्तम कसाब सहित महिला एवम् पुरूषों उपस्थित हुए।

No comments: