---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 3, 2019

लायन्स व लायनेस क्लब सेन्ट्रल द्वारा गरीब बालक-बालिकाओं को कराया भोजन व किया वस्त्रदान

शिवपुरी- लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह के तहत गरीब-आदिवासी बस्ती पहुंचकर ग्रामीणजनों को भोजन कराकर सेवा सप्ताह मनाया गया। यह सेवा कार्य लायन्स क्लब सेन्ट्रल द्वारा ग्राम कठमई पहुंचकर किया गया। इस सेवा कार्य में लायन्स सेन्ट्रल अध्यक्ष अशोक रन्गढ़, डॉ.डी.के.बंसल, गोपिन्द्र जैन, रामशरण अग्रवाल, संजय गौतम, विनोद शर्मा, भारत त्रिवेदी, लॉयनेस बबिता जैन, प्रियंका गर्ग, संगीता रंगढ़, शोभा जैन, श्रीमती बंसल एवं बिमल जैन आदि उपस्थित रहे। जिन्होंने सेवा सप्ताह के अंतर्गत गरीब-निर्धन आदिवासी परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें भोजना कराया और अपने साथ लाए नवीन वस्त्रों का वितरण भी किया। संस्था द्वारा ग्राम कठमई में लगभग 150 बच्चों एवं 50-60 महिलाओं को भोजन करवाया गया व वस्त्र दान के अंतर्गत 125 महिलओं व 125 बालक-बालिकाओं को वस्त्र वितरित किये गए। लगभग 130 बच्चों को पेन, पेंसिल, कलर पेंसिल, कॉपियां आदि भी वितरित की गईं। लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ़ के नेतृत्व में चल रहे इस महा अभियान सेवा सप्ताह में आज के इस पुनीत सेवा प्रकल्प का आयोजन वरिष्ठ लायन व समाजसेवी डॉ डी के बंसल द्वारा किया गया।

No comments: