---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 2, 2019

आईटीबीपी एसटीएस द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन

शिवपुरी-सिग्नल ट्रेनिंग स्कूल आईटीबीपी शिवपुरी द्वारा संस्थान प्रमुख डीआईजी आर.के.शाह के निर्देशनमें 11 सितम्बर से02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्रियाकलाप आईटीबीपी संस्थान द्वारा किए गए। बलकर्मियों द्वारा सामूहिक श्रमदान के अंतर्गत आईटीबीपी कैम्पस के अतिरिक्त कैम्प परिसर के बाहर कॉलेज, शिवपुरी शहर, गोद लिए गए रामपुरा गांव इत्यादि पर साफ-सफाई की गई। स्वच्छता ही सेवा के तहत बैनरों एवं पोस्टरों के माध्यम से कैम्प परिसर तथा इसके आसपास के लोगों को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन एवं संग्रहण के बारे में जागरूक किया गया। जवानों द्वारा स्थानीय एनजीओ तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर केन्द्रीय विद्यालय एवं गोद लिए गए रामपुरा गांव में प्लास्टि अपशिष्ट प्रबंधन के संदर्भ में सभाऐं आयोजित की गई। इस अवसर पर एनजीओ के साथ मिलकर विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों के बीच प्लास्टिक एवं स्वच्छता ही सेवा अभियानके विषय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे क्विज, पेंटिंग, स्लोगन आदि का आयोजन किया गया। इस दौरान प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बैनरों के साथ साईकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अभियान को सफल बनाने में अभियान समिति में कमाण्डेट एम.ए.बेग, द्वितीय कमान के.वेंगदेशन, उपसेनानी संजय कुमार, नरेन्द्र सिंह यादव, सहायक सेनानी आनन्द दीक्षित एवं निरीक्षक रमेश कुमार, प्रेम सिंह, सहायकउपनिरीक्षक यादवेन्द्र सिंह एवं बहादुर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं सिग्नल टे्रनिंग स्कूल के अधिकारियों एवं जवानों तथा उनके परिवार एवं स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

No comments: