Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 21, 2019

जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्तदान कर कायस्थ समाज ने दिया योगदान

शिवपुरी- जिला चिकित्सालय में रक्तकोष की कमी के चलते किसी मरीज को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी ना उठाना पड़े इसे लेकर कायस्थ समाज शिवपुरी के वरिष्ठ नगर अध्यक्ष एड.शेखर सक्सैना द्वारा अपनी नवगठित कार्यकारिणी टीम एवं समाजजनों के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कायस्थ समाज की ओर से दर्जनों महिला-पुरूष ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया और जिला चिकित्सालय के रक्तकोष की पूर्ति को लेकर अपना रक्तदान कर अहम योगदान दिया। जिसके प्रति कायस्थ समाज के वरिष्ठ नगर अध्यक्ष एड.शेखर सक्सैना द्वारा आभार ज्ञापित किया गया और इसी तरह सामाजिक संगठन में भी अपना योगदान बनाए रखने की अपेक्षा व्यक्त की। जिला चिकित्सालय में कायस्थ समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की पहल करते हुए सर्वप्रथम कायस्थ समाज के वरिष्ठ अध्यक्ष नगर शेखर सक्सेना, युवा नगर दुष्यंत माथुर सहित अन्य सभी रक्तदान दाताओं में अनमोल निगम, श्रीमती मेघा सक्सेना, करण भटनागर, समीर सक्सेना, दिलीप श्रीवास्तव, राकेश भटनागर, संपन्न कुलश्रेष्ठ, अमरदीप श्रीवास्तव शामिल रहे जबकि इस शिविर के दौरान रक्तदाताओं के रक्तदान बाद अल्पहार प्रदान करने के लिए उपस्थित कायस्थ समाज के सदस्यों में अमित सक्सेना, जगमोहन श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, विवेक कुलश्रेष्ठ, मनीष श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, केएन श्रीवास्तव, शैलेश भटनागर, मुरारी लाल सक्सेना, साहिल माथुर, प्रभांशु भटनागर, आशीष श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, आलोक सक्सेना, जितेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप कुमार  माथुर मौजूद रहे जिन्होंने शिविर में विशेष सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा रक्तदान के लिए रक्तकोष का कार्य करने वाले भानु रायकवार  का भी योगदान रहा। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने का कार्य और इस रक्तदान शिविर की सराहना जिला स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमएचओ डॉ.अर्जुन लाल शर्मा व जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होनें इस अनूठे आयोजन को सराहा और इसी तरह सेवा कार्य करते रहने की बात कही। इस दौरान रक्तदाताओ के लिए विशेष सहयोग पंकज श्रीवास्तव का भी रहा जिन्होंने जूस की व्यवस्था करवाई। 

No comments:

Post a Comment