---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 19, 2019

स्लीपर कोच का बस का कांच फूटा, यात्री घायल, लेकिन बस स्टाफ नहीं दिखाई मानवता

शिवपुरी-बस में सवार यात्री की जान की रक्षा और उसकी सुरक्षा यह दोनों जिम्मेदारी बस चालक और उसके स्टाफ की होती है लेकिन इस मामले में बीते रोज ग्वालियर जा रही एक स्लीपर बस चालक की लापरवाही के कारण एक युवक को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ता यदि अन्य यात्री उसे समय पर उपचार नहीं देते लेकिन बस स्टाफा ने इस मामले में किसी भी तरह की कोई मानवता का उदाहरण प्रस्तुत नहीं किया जबकि असल जिम्मेदारी उन्हीं की होती है। मामले के अनुसार बीते रोज गौरव सिंह पुत्र प्रदीप ङ्क्षसह जाट निवासी जानकी बिहारी कॉलोनी शिवपुरी जो कि प्रायवेट कंपनी एनसीएमए में जॉब करते है और अपने किसी काम से उन्हें बीते रोज ग्वालियर जाना था तभी वह बस क्रं.एमपी 41 पी.1004 में सवार होकर ग्वालियर जा रहे थे। इसी बीच मोहना के निकट एकाएक बस चालक की लापरवाही के कारण गढ्ढों से बस का संतुलन गड़बड़ाया और बस का कांच फूट गया जो कि फरियादी गौरव सिंह जाट के मुंह पर जाकर लगा जिसमें गौरव के मुंह, सिर व हाथ में से खून बह निकला और गंभीर चोट आई लेकिन इस ओर बस चालक और परिचालक ने कोई मानवता नहीं दिखाई बल्कि अन्य सहयात्रियों ने बस को रूकवाते हुए तुरंत गौरव को अपने रूमाल व अन्य संसाधनों से बह रहे रक्त को रोकने का प्रयास किया। तभी ग्वालियर पहुंचने पर ही गौरव ने अपना उपचार स्वयं के पैसों से कराया जब उसने बस चालक और परिचालक से कहा तो उन्होंने गौरव की नहीं सुनी और बस को लेकर चलते बने। अपने साथ हुई इस घटना को लेेकर फरियाद गौरव ने मोहना पुलिस थाना पहुंचकर बस चालक व स्टाफ के खिलाफ शिकायत की। जिस पर पुलिस ने आरोपी बस चालक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

No comments: