---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 1, 2019

पशुपालन मंत्री आज नरवर में सिद्धेश्वर गौधाम गौशाला का करेंगें शुभारंभ

उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग के डॉ.तमौरी के प्रयासों से सार्थक हुई गौशाला 
शिवपुरी- पशु सेवाओं के रूप में पहचाना जाने वाला पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में पहली सरकारी गौ शाला का निर्माण कर उसका शुभारंभ मप्र शासन के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के करकमलों से आज 02 नवम्बर को जिले के नरवर क्षेत्रांतर्गत आने वाले मगरौनी में होने जा रहा है। इस गौशाला के शुभारंभ अवसर के पूर्व उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं डॉ.एम.सी. तमौरी का कहना है कि यह जिले की पहली ऐसी गौशाला होगी जिसका संचालन पशु चिकित्सा विभाग के हाथों में होगा हालांकि यूं तो कोई भी पशु हो उसका उपचार करना और कराना पशु चिकित्सकों का प्रथम दायित्व है बाबजूद इसके जिले में सरकारी गौ शाला का श्ुाभारंभ होना यह भी बड़े गौरव की बात है। मगरौनी में संचालित होने वाली गौशाला में एक ओर जहां पशुओं की सेहत का ख्याल रखा जाएगा तो वहीं ऐसी कार्यशैली को भी निर्मित किया जाएगा जिससे पशुओं की अच्छी नस्ल, देखरेख और पशु उपचार की विभिनन जानकारी पशु स्वामियों को भी दी जाए ताकि वह इनका उपयोग स्वयं के पशुओं के लिए कर सके। इस गौशाला के शुभारंभ होने के साथ ही मगरौनी और आसपास के क्षेत्र के अंतर्गत आवारा मवेशियों को यहां स्थान मिलेगा तो वहीं इस तरह की गौ शालाओं को और खोलने पर भी विचार किया जाएगा। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ.तमौरी ने बताया कि इस नरवर के मगरौनी में इस गौशाला के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री लाखन सिंह यादव आज शिवपुरी भ्रमण के दौरान आएगें और पशुपालन मंत्री श्री यादव दोपहर 12.30 बजे हरसी में जनसामान्य से भेंट कर शिवपुरी के विकासखण्ड नरवर के ग्राम मगरौनी के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां पशुपालन मंत्री स्वागत समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 02.30 बजे मगरौनी में नवीन गौशाला के उद्घाटन समारोह में सम्मलित होंगे। इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय आमजन से शामिल होने की अपील की गई है। 

No comments: