---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 8, 2019

मप्र सर्वश्रेष्ठ टेबिल टेनिस खिलाड़ी चुनी गई प्रिया वशिष्ठ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी

शिवपुरी-इन्दौर जिले में 01 नवम्बर से 06 नवम्बर तक आयोजित 62वीं मध्यप्रदेश राज्य टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप में शिवपुरी की ईस्टर्न हाइट्स स्कूल की कक्षा 07 की छात्रा प्रिया वशिष्ठ सुपुत्री श्री महेन्द्र वशिष्ठ ने कैडिट गल्र्स वर्ग में पूरी प्रतियोगिता में बहुत ही शानदार खेल का  प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया बल्कि म0प्र0राज्य की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई टेबिल टेनिस खिलाड़ी का अवार्ड प्राप्त कर टेबिल टेनिस में एक बार फिर शिवपुरी का नाम मध्यप्रदेश में रौशन किया है। शिवपुरी टेबिल टेनिस संघ के अध्यक्ष के.बी.लाल व संघ सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन ने जानकारी में बताया कि कृतिका नाहटा व शुभम नाहटा से विशेष रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रिया वशिष्ठ 16 नवम्बर से 21 नवम्बर तक धर्मशाला (हिमाचलप्रदेश) मेंं आयोजित राष्ट्रीय कैडेट व सब जूनियर टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। उसके राज्य टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप में शानदार खेल को देखते हुए राष्ट्रीय टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप में भी बहुत अच्छे खेल प्रदर्शन की आशा है। म0प्र0 राज्य टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप के कैडेट बॉयज वर्ग में राघव शर्मा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फायनल तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। सीनियर पुरूष वर्ग में निखिल चौकसेए सीनियर गल्र्स वर्ग में कृतिका नाहटा व जूनियर बॉयज वर्ग में हार्दिक नाहटाए भवनीत सिंह अरोराए राम सोनीए रौनिक जैन व अनुभव भार्गव ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। 

No comments: