---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, November 9, 2019

आंतरिक सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित

शिवपुरी-अयोध्या मामले में निर्णय के बाद जिले में शांति व्यवस्था बनी हुई है। इसमें सभी नागरिकों ने सहयोग किया है परंतु जिले में कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। इसे ध्यान में रखते हुए आंतरिक सुरक्षा के संबंध में बैठक रखी गयी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। जिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस के साथ सीआरपीएफ, आईटीबीपी, होमगार्ड का भी अमला भी मौजूद है।


बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, सीआरपीएफ कमांडेंट जगदीश प्रसाद, आईटीबीपी डिप्टी कमांडेंट पी.बी.झा, जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, सहायक सेनानी 18वीं वाहिनी बटालियन एसएएफ प्रवीण सिंह परिहार, एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिले में 7 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2019 तक धारा 144 लगाई गई है। इस दौरान मिलाद-उन-नबी, गुरूनानक जयंती का त्योहार है। त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे। कोई भी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। 

No comments: