---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 24, 2019

केन्द्र सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस का प्रदर्शन आज

शिवपुरी- देश में बढती मंहगाई और मध्य प्रदेश के साथ केन्द्रसरकार  द्वारा शौतेले दुरव्यवहार से पीडित प्रदेश के आम जनों के हितों की रक्षा करने एवं बीते दिनों मध्यप्रदेश ने अति वर्षा एवं बाढ से प्राकृतिक आपदा का सामना किया है। इस आपदा से समूचे मध्यप्रदेश में 52 में से 39 जिलों की 284 तहसील प्रभावित हुई है। सर्वाधिक नुकसान प्रदेश के अन्नदाता हुआ है लगभग 60.47 लाख हेक्टर की 16270 करोड रुपए की फ सल बर्बाद हुई है। केंद्र सरकार से  6621.28 करोड़ रुपए की मांग की गई है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को पैसा नहीं दिया जा रहा है जिसके विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कमेटी  जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के नेतृत्व में आज सोमवार 25 नवम्बर को केंद्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष रामकुमार दांगी ने बताया कि इस प्रदर्शन के दौरान  कांग्रेस के समस्त प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक मंडलम एवं सेक्टर के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस के वर्तमान एवं पूर्व विधायक नगरपालिका, जनपद पंचायत मंडी, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, सदस्य एवं पदाधिकारी सहित सभी मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में आज 25 नवम्बर को स्थानीय एम.एम. हास्पिटल के पास जैन चाय होटल के समीप आयोजिला कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में दोपहर 2 बजे शामिल होकर केन्द्र की भेदभावपूर्ण नीति का विरोध करें और इस धरने में शामिल हों। प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।  

No comments: