---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 24, 2019

गुरू तेग बहादुर का जीवन प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा देता है : राजपूत

शाखा ने मनाया गुरू तेग बहादुर का शहीदी दिवस
शिवपुरी। गुरू तेग बहादुर सिखों के नवें गुरू थे जिन्होंने प्रथम गुरू गुरूनानक द्वारा बताए गए मार्ग का अनुशरण करते रहे। उनके द्वारा रचित पद्य 115 गुरू ग्रंथ साहिबत में सम्मानित है। उनके जैसा जीवन आज इस देश के प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा देता है और हम सबको उनके मार्ग पर चलते हुए इस देश को अग्रसर करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। यह बात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला कार्यावाह अजय राजपूत ने भारत विकास परिषद की शाखा गुरू तेग बहादुर द्वारा गुरू तेग बहादुर के शहीद दिवस के अवसर पर कही।
शाखा के अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने कहा कि प्रेम, त्याग और बलिदान के प्रतीक गुरु तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था। विश्व इतिहास में धर्म और मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहब का स्थान अद्वितीय रहा है। सचिव धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि हमें सदा शहीदों के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। गुरु तेग बहादुर ने अपना बलिदान धर्म पालन के लिए दिया। समस्त मानवीय सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए खुद को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि हमें गुरु जी के निर्भय आचरण, धार्मिक अडिगता तथा नैतिक उदारता को अपने अंदर आत्मसात करना चाहिए। इस मौके पर संजय कुशवाह, उमेश भारद्वाज, अजय राजपूत, गोपाल गौड़, सुमंत शर्मा, अनिल ित्रवेदी आदि लोगों ने गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर गुरू तेगबहादुर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्ें याद किया। 

No comments: