Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 30, 2019

सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान: 1800 दो पहिया वाहन में से केवल 81 वाहन चालकों ने लगाया हेलमेट

ग्वालियर वायपास पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत जागरुकता कार्यकम आयोजित
310 चार पहिया वाहनों मे से केवल 29 वाहन चालक सीट बैल्ट का किया प्रयोग
शिवपुरी- सड़क सुरक्षा जागरुकता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित कार्यकमों की श्रखंला में स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन समिति शिवपुरी के द्वारा मोर्थ के सहयोग से ग्वालियर वायपास स्थित चौराहे पर जागों वाहन चालक मुहिम के तहत वृहद स्तर पर जागरुकता कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें कि करीब 1800 दो पहिया वाहन एवं 400 चार पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से षिक्षित किया गया।  जिसमें कि माईक एवं बैनर पैम्पलेट के  माध्यम से सड़क सुरक्षा के लिए सील्ट बेल्ट की अनिवार्यता एवं दो पहिया वाहनों के लिए हैलमेट पहनना कितना जरुरी हैं इसकी अपील वाहन चालकों से की इस कार्यकम को चैराहे पर स्थित जागरुकता जनता से काफी सराहा एवं इस प्रकार के कार्यकम साल भर इसी प्रकार चलते रहने चाहिये की आवष्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरुकता टीम ने सुुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मुहिम चलायी।  टीम के प्रषिक्षक नवी अहमद ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी जान गवां रहे हैं आजकल मोबाईल के बढ़ते प्रयोग व शराब पीकर गाड़ी चलाने से वाहन चालक खुद अपनी जान तो दांव पर लगा ही रहा है इसके साथ मुसाफि र की जिन्दगी दांव पर लगा रहे हैं इसी चिंता की वजह से हमने 23 दिसंबर से कालेज स्तर से लेकर सड़क हाईवे किनारे तक सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चला रहे हैं इसमें हमें लोकल जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा हैं और हमारे प्रयास को सराह जा रहा हैं हम जनता से एवं जो वाहन चालक सील्ट बेल्ट एंव हेलमेट के प्रति जागरुक है एंव हमेषा प्रयोग करते है उनको भी सड़क सुरक्षा का सन्देष वाहक बनने के लिए अपील कर रहे हैं एवं लोग जुड़ रहे हैं इसके साथ साथ हम सोषल मीडिया के माध्यम से भी जनता को जागरुक करने का प्रयास करने का रणनीति बना रहे हैं जिससे कि हमारे जिले में कोई भी मौत सड़क सुरक्षा में लापरवाही से न हो। आज के मुहिम में 310 चार पहिया वाहन चालकों में से केवल 29 वाहन चालक एवं सह चालक सील्ट बेल्ट लगाये हुये पाये गए जिनकों कि संस्था के कार्यकर्ताओं ने प्रोत्साहित किया। हाईवे पर गुजर रहे इन वाहनों मे जननी सुरक्षा 02,एम्बूलेन्स 09, पुलिस की 100 डायल वाहन 04 एवं कुछ अन्य जिला अधिकारियों के वाहन चालक भी विना सील्ट बेल्ट लगाये हाईवे पर गुजरे जिनकों की समझाईष देकर सील्ट वेल्ट कितनी जरुरी हैं इसके बारे में जागरुक किया। टीम ने सुवह 10 बजे से लेकर दोपहर 5 बजे तक करीब 1800 दो पहिया वाहन चालकों मे से केवल 81 दो पहिया वाहन हेलमेट का प्रयोग करते पाये गये। जागरुकता कार्यक्रम टीम में नवी अहमद खान, राहुल, वसीम खान, शब्बीर खान एवं पूजा शर्मा द्वारा पैम्पलेट एवं बैनर व माईक के माध्यम से वाहन चालकों को जागरुक किया ।

No comments:

Post a Comment