---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 15, 2019

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के मुन्नाराजा बने जिलाध्यक्ष

शिवपुरी- ट्रक ट्रांसपोर्ट के हितों को लेकर कार्य करने वाले समाजसेवी सूबेदार सिंह कुशवाह की कार्यप्रणाली को देखते हुए ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेंस दिल्ली द्वारा शिवपुरी में जिलाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके पूर्व मुन्ना राजा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन व ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे है साथ ही इस नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर मुन्नाराजा को ट्रक ट्रांसपोर्टरों ने स्थानीय टूरिस्ट विलेज पहुंचकर आतिशी स्वागत किया व फूल-मालाओं से लादते हुए इस मनोनयन के प्रति ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के दिल्ली से पधारे विजय कालरा उपाध्यक्ष पश्चिम जोन व सहयोगी राकेश तिवारी अध्यक्ष पार्सल ट्रांसपोर्ट एवं फ्लीट ऑनर्स इंदौर व मैनेजिंग कमेटी सदस्य भरत राठौर का आभार जताया साथ ही मुन्नाराजा ने अपने इस मनोनयन को सेवानिवृत्त डीएसपी सुरेश सिंह सिकरवार को श्रेय दिया और विश्वास दिलाया कि जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदाय की गई है उसका वह यूनियन के नियम निर्देशों और सिद्धांतों के साथ-साथ जिले की कार्यकारिणी तैयार कर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के हितों के लिए पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य करेंगें। इस मौके पर मुन्नाराजा ने उपाध्यक्ष पद पर अपने साथी अब्दुल रफीक खान अप्पल व कार्यकारिणी विस्तार करते हुए अन्य पदाधिकारी व सदस्यों को जोड़ा। इस दौरान स्वागत करने के लिए यूनियन के मुकेश शुक्ला, चन्द्रप्रकाश वर्मा, राकेश गुप्ता, समीर खान, बंटी राठौर, शहीद भाई, धर्मवीर सिंह, लाले भाई, रामसिंह,साहब सिंह कुशवाह व संजीव पाण्डे व राजू यादव ग्वाल शामिल रहे जिन्होंने नव नियुक्त ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष बनने पर मुन्नराजा का फूल-माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाईयां दी। 

No comments: