पहले ही दिन खेले दो मुकाबलो में थ्री स्टार और मॉं राजेश्वरी क्लब टीम बनी पहली विजेताशिवपुरी-शहर के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में आयोजित तृतीय जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ स्थानीय पोलो ग्राउंड में वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, आलोक एम.इंदौरिया, अशोक कोचेटा, अनुपम शुक्ला, अशोक अग्रवाल, देवू समाधिया, लोकेन्द्र सेंगर, जकी खान, राजकुमार शर्मा सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे, इसके अलावा टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सहभागिता प्रदान करने वाले पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कोलारस रविन्द्र शिवहरे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, ग्राम पंचायत भटनावर सरपंच संजय अवस्थी, युवा समाजसेवी अवधेश शिवहरे, गिर्राज शर्मा ऐंचबाड़ा, संदीप रावत, हेमंत कुशवाह, वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा मामा, वासुदेव राठौर शामिल हुए
जिन्होंने सर्वप्रथम दिवंगत स्व.जयकिशन शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने भाव व्यक्त किए और इस क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में अपने पिता की स्मृतियों को संजोने वाले उनके ज्येष्ठ पुत्र के.बी.शर्मा लालू के प्रयासों को सराहा कि वह लगातार शहर के लोगों और क्रिकेट खेलप्रेमियों को जोडऩे के लिए अपने पिता की स्मृति में तीसरी बार यह भव्य आयोजन कर रहे है। यहां टूर्नामेंट के संयोजक लालू शर्मा पत्रकार ने बताया कि पूज्य पिता स्व.जयकिशन शर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले स्तर की 16 टीमें शामिल है, यहां प्रतिदिन दो मैच 12-12 ओवर के एवं फाइनल मैच 15 ओवर का खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31000 रुपए एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15000 रूपए एवं ट्रॉफी दी जाएगी। क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी नियमों का पालन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में शिवपुरी के साथ-साथ कोलारस, बदरवास, करैरा, पिछोर, नरवर, पोहरी की टीमें भाग ले रहीं है। इस दौरान पूरे टर्नामेंट में एम्पायर की भूमिका में नरेन्द्र मुदगल एवं दीपक सोनी जबकि स्कोरर नीरज वर्मा व अभिषेक धाकड़ होंगें जबकि विकेट पिच के सहयोगी सुजीत करोसिया एवं पूरे टूर्नामेंट का सफल संचालन खेल विभाग शिवपुरी के यूथ कॉर्डिनेटर कमल सिंह बाथम शेरा होंगें।
पहले दिन खेले दो मुकाबले, मॉं राजेश्वरी और थ्री स्टार ने जीते अपने मुकाबले
दिवंगत स्व.जयकिशन शर्मा स्मृति में आयोजित तृतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले हुए जिसमें पहला मैच मां राजेश्वरी और न्यू इंडिया के बीच खेल गया जिसमें मॉं राजेश्वरी ने टॉस जीता और बल्लेबाजी को चुना, इसमें पहले खेलते हुए टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 95 रन बनाए, जिसमें टाइगर ने 26 रन, छोटू ने 13 रन का योगदान दिया इसके जवाब में उतरी न्यू इंडिया की टीम पूरे मैच में 90 रन ही बना सकी और मुकाबले में हार गई, इसमें न्यू इंडिया की ओर से सर्वाधिक 15 और आरिफ के 13 रन रहे, यहां राजेश्वरी की ओर से छोटू ने 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार छोटू को मिला। इसके साथ ही प्रतियोगिता का दूसरा मैच थ्री स्टार और विराट के बीच हुआ जिसमें थ्री स्टार ने बल्लेबाजी कर 139 रन बनाए, इसमें कार्तिक ने 16 गेंदे में तेज रन बनाते हुए 39 रनों की पारी खेली, ध्रुवने 32 रनों का व राज ने 26 रनों का योगदान दिया। विराट टीम की ओर से सन्नू ने 3 विकेट लिए जवाब में उतरी विराट टीम ने 140 रनों के लक्ष्य को पाने का प्रयास किया लेकिन पूरी टीम 96 रनों पर सिमट गई। इसमें 44 रनों से थ्री स्टार जीती, इनमें 15 रनों की अभिजीत और नासिर ने 11 रन बनाए, इसमें मैन ऑफ द मैच कार्तिक को 39 रन ओर 1 विकेट पर दिया गया।
पहले दिन खेले दो मुकाबले, मॉं राजेश्वरी और थ्री स्टार ने जीते अपने मुकाबले
दिवंगत स्व.जयकिशन शर्मा स्मृति में आयोजित तृतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले हुए जिसमें पहला मैच मां राजेश्वरी और न्यू इंडिया के बीच खेल गया जिसमें मॉं राजेश्वरी ने टॉस जीता और बल्लेबाजी को चुना, इसमें पहले खेलते हुए टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 95 रन बनाए, जिसमें टाइगर ने 26 रन, छोटू ने 13 रन का योगदान दिया इसके जवाब में उतरी न्यू इंडिया की टीम पूरे मैच में 90 रन ही बना सकी और मुकाबले में हार गई, इसमें न्यू इंडिया की ओर से सर्वाधिक 15 और आरिफ के 13 रन रहे, यहां राजेश्वरी की ओर से छोटू ने 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार छोटू को मिला। इसके साथ ही प्रतियोगिता का दूसरा मैच थ्री स्टार और विराट के बीच हुआ जिसमें थ्री स्टार ने बल्लेबाजी कर 139 रन बनाए, इसमें कार्तिक ने 16 गेंदे में तेज रन बनाते हुए 39 रनों की पारी खेली, ध्रुवने 32 रनों का व राज ने 26 रनों का योगदान दिया। विराट टीम की ओर से सन्नू ने 3 विकेट लिए जवाब में उतरी विराट टीम ने 140 रनों के लक्ष्य को पाने का प्रयास किया लेकिन पूरी टीम 96 रनों पर सिमट गई। इसमें 44 रनों से थ्री स्टार जीती, इनमें 15 रनों की अभिजीत और नासिर ने 11 रन बनाए, इसमें मैन ऑफ द मैच कार्तिक को 39 रन ओर 1 विकेट पर दिया गया।

No comments:
Post a Comment