---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, December 21, 2025

शहर का प्रसिद्ध प्रतिष्ठान पिकनिक बेकरी का भव्य शुभारंभ आज


शिवपुरी
- शहर में एक बार फिर से बेकरी उत्पादों की विभिन्न श्रृंखलाओं से ओतप्रोत शहर का प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान पिकनिक बेकरी का भव्य शुभारंभ नवीन स्थल एबी रोड़ स्थित शगुन वाटिका के पास शिवपुरी पर 22 दिसम्बर सोमवार दोप.12 बजे से किया जा रहा है। इस भव्य शुभारंभ अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारी, नगरवासी, समाजसेवी एवं पिकनिक बेकरी परिवार सहित अंचल वासी मौूद रहेंगें। 

पिकनिक बेकरी प्रतिष्ठान के संचालक सचिन अग्रवाल बताते है कि बेकरी उत्पादों के रूप में शुद्धता और उत्कृष्ट क्वालिटी को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से शहर की सेवा के लिए पिकनिक बेकरी का नवीन प्रतिष्ठान एबी रोड़ स्थित शगुन वाटिका के पास खोला गया है जिसका विधिवत शुभारंभ सोमवार 22 दिसम्बर को दोप.12 बजे पिकनिक परिवार के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकरी, पुलिस विभाग, पत्रकार बन्धु, चिकित्सा, शिक्षा, खेल, व्यापार, समाजसेवा एवं नगरवासियों का प्रेेम स्नेह पिकनिक बेकरी परिवार को मिलेगा। यहां लोगों को खान-पान सहित पिकनिक बेकरी के अन्य वैरायटियों का स्वाद मिलेगा जिसमें ना-ना प्रकार की डिशें रहेंगी। इस शुभारंभ अवसर में शामिल आमंत्रितजनों के लिए स्नेहभोज की व्यवस्था भी पिकनिक बेकरी परिवार के द्वारा की गई है।

No comments: