Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 20, 2019

अवैध उत्खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई खनन माफिया में मचा हड़कंप

शिवपुरी-जिले के खनियाधाना क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए खनियाधाना वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। जिसमें रेंजर मानवेंद्र राणा और खनियाधाना डिप्टी रेंजर सुदामा प्रसाद मिश्रा ने शुक्रवार सुबह 8 बजे वन विभाग की टीम के साथ गूडर घाटी क्षेत्र बामोरकलां, क्षेत्र झलकुई पहुंचे। टीम ने इलाके में होने वाले अवैध उत्खननों के गड्ढों में पहुँच कर जो अवैध रूप से फर्सी पत्थर पाया गया था उन्हें मौके पर नष्ट किया और  ऐसे रास्ते जहां ट्रैक्टर या बाइक निकल सकती थी उनको खुदवाकर रास्ते बंद करवाए। साथ ही जंगल मे गस्त किया तो ताबड़तोड़ कार्यवाही को देखते हुए पत्थर माफिया जंगल से  भाग गए। यह कार्यवाही दोपहर 4 बजे तक चली। जिसमें में वन रक्षक केशव प्रसाद झा, रूद्र पुरोहित, कुलदीप गौर, अवधेश सिंह, प्रशांत दांगी, राजदीपसिंह, एवं अन्य स्टाफ  मौजूद रहा। डिप्टी रेंजर सुदामा प्रसाद मिश्रा व अन्य स्टाफ  ने आसपास चेक किया तो 5 से 7 और अन्य रास्ते और मिले जहां से माफि या रात के समय में अवैध पत्थर भरकर ट्रैक्टर लेकर आते-जाते हैं। मिश्रा ने सभी रास्तों पर 3 से 4 जगह गहरे गड्ढे और खाई खुदवा दी। वन विभाग की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मच गया है। 

No comments:

Post a Comment