---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, February 24, 2020

नगरीय प्रशासक बन धरातल पर योजनाओं की हकीकत जानने निकली कलेक्टर

पहुंची हाउसिंग बोर्ड, दिन में स्ट्रीट लाइट जलती देख जिम्मेदारों को लगाई फटकार

शिवपुरी।  मप्र कांग्रेस सरकार द्वारा जब नगर परिषदों में जिलाधीष को नगर प्रशासन की कमान सौंपी गई है उसका अमल अब होने लगा है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने नगर प्रशासन की कमान संभालते हुए आज कलेक्ट्रेट चैम्बर से बाहर योजनाओं का धरातल पर क्या हश्र है इसे जानने के निकली और वह सर्वप्रथम हाउसिंग बोर्ड में जलावर्धन योजना का जायजा लेने पहुंच गई। यहां कलेक्टर अनुग्रहा पी ने सोमवार को हाउसिंग बोर्ड, आरके पुरम कॉलोनी का निरीक्षण किया और जलावर्धन योजना के तहत घरों तक पानी पहुंचाने के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने शिवपुरी के नगर पालिका अधिकारी  के.के.पटैरिया को निर्देश दिए हैं कि अभियान चलाकर सभी के नल कनेक्शन किए जाएं ताकि सभी घरों तक पानी की आपूर्ति हो सके। इसके लिए यहाँ एक शिविर लगाएं और यह काम जल्दी पूरा करें।

घर तक पहुंची पाईप लाईन लेकिन नहीं हुए कनेक्शन, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

जब कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. हाउसिंग बोर्ड पहुंची तो यहां उन्हें बताया कि पाईप लाईन डल चुकी है लेकिन लोगों के घरों में कनेक्शन नहीं है इस पर कलेक्टर ने गहन नाराजगी व्यक्त की और यहां उचित दिशा निर्देश देकर घर-घर कनेक्शन देने पर कलेक्टर ने जोर दिया। सीएमओ केके पटैरिया ने कलेक्टर को बताया कि जलावर्धन योजना के तहत घरों तक पानी पहुंचाने के लिए कॉलोनी में पाइपलाइन डाली गई है, जिसे कुछ समय पहले टंकी से जोड़ दिया गया है। अब हर घर तक पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नल कनेक्शन कराए जा रहे हैं। वहीं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सीएमओ पटेरिया को निर्देश दिए हैं कि जो टीम काम कर रही हैं वह घर-घर जाकर फॉर्म एकत्रित करें। उपभोक्ता को नवीन कनेक्शन के लिए 2700 रुपये जमा करना है जबकि जिन्होंने पूर्व में ही नियमानुसार कनेक्शन लिया है वह बकाया राशि जमा करके कनेक्शन ले सकते हैं।

समस्याओं को भी सुना और स्ट्रीट लाईट जलती मिली तो लगाई फटकार

एक ओर जहां कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि सभी कॉलोनी वासियों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से सूचना लोगों तक पहुंचाएं। इस दौरान नगर वासियों ने कुछ समस्याएं भी बताई जिनका निराकरण करने के निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. को मौके पर ही एक स्ट्रीट लाईट भरी दुपहरी जलते मिली तो उन्होंने नाराजगी प्रकट की और इसके लिए जिम्मेदारों को मौके पर फटकार भी लगाई साथ ही जहां कई जगह स्ट्रीट लाइट खराब अथवा बंद पाई गई तो देखकर शाम तक उसे सुधरवाने के निर्देश भी दिए, इसके अलावा कलेक्टर ने अमृत योजना के तहत की गई खुदाई के कारण सड़क पर गड्ढे देखकर उन्होंने उसकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि नल कनेक्शन के काम में देरी ना करें। टीम लगाकर सभी नगर वासियों के आवेदन एकत्रित करके कनेक्शन प्रदान करें। जिससे हर घर तक पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।

No comments: