जिले की 33 समूह की दुकानों के लिए 205 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने की योजना
शिवपुरी- शिवपुरी जिले में आबकारी विभाग की शराब दुकानों के ठेके लेने में पुराने ठेकेदारों ने रूचि नहीं दिखाई है। जिले की 33 समूह की शराब दुुकानों के लिए 205 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने की योजना के तहत गुुुरुवार तक पुराने ठेकेदारों से रिन्युवल प्रस्ताव मांगे गए थे जिसमें 80 फीसदी ठेकेदार पिछले वर्ष से 25 प्रतिशत बढ़ी हुई राशि का प्रस्ताव देते हैं तो उन्हें शराब दुकाने पुन: दे दी जाएंगी लेकिन गुरुवार को इस प्रस्ताव में पुराने ठेकेदारों ने रूचि नहीं दिखाई। जिले के 33 समूह की दुकानों के लिए केवल 7 या 8 समूह ने ही 25 प्रतिशत राशि का प्रस्ताव दिया। इस तरह से अब सरकार की मंशा अनुरूप प्रस्ताव न आने पर इन शराब दुकानों को अब लॉटरी सिस्टम के माध्यम से बढ़ी हुई राशि पर उठाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस प्रक्रिया में अब नए लोग भी भाग लेकर बढ़ी हुई रेट पर अपने प्रस्ताव दे सकेंगे।
पहले से दुकान चलाने वाले ठेकेदारों ने नहीं दिखाई रूचि
जिले में 33 समूहों के अंतर्गत 100 से ज्यादा शराब दुकानें आती हैं। इन समूहों के लिए सरकार की नई पॉलिसी के तहत पहले पुराने ठेकेदारों को ही 25 प्रतिशत राशि बढ़ाकर दुकाने रिन्युवल करने की योजना थी लेकिन गुुरुवार तक 80 प्रतिशत दुकान संचालकों ने बड़ी हुई रेट पर अपने प्रस्ताव नहीं दिए। इसलिए अब नए सिरे से लॉटरी सिस्टम से बढ़ी हुई दर पर दुकाने देने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
205 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य
आबकारी विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि इस बार सरकार ने अपनी नई आबकारी पॉलिसी के तहत जिले से 205 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने की योजना बनाई है। बताया जाता है कि पिछले वर्ष 150 करोड़ रुपए से ज्यादा में शराब दुकाने उठी थी। इस बार 33 समूहों के लिए 25 प्रतिशत राशि बढ़ाकर लगभग 205 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने की योजना है। अब पुराने ठेकेदारों द्वारा रूचि न दिखाने के बाद अब लॉटरी सिस्टम में नई लोगों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे। इसके बाद भी रेट नहीं आते हैं तो नए सिरे से टेंडर करा समूह अनुसार रेट मंगाई जाएंगी।
No comments:
Post a Comment