---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, March 2, 2020

रक्तदान कर मनाया रेडिएंट कॉलेज ने अपना स्थापना दिवस

कॉलेज डायरेक्टर, टीचर से लेकर अनेक छात्रों ने किया रक्तदान
शिवपुरी। हर साल की तरह इस साल भी रेडिएंट कॉलेज ने अपना स्थापना दिवस रक्तदान कर मनाया। जिला अस्पताल परिसर में कॉलेज ने एक रक्तदान शिविर लगाकर 40 यूनिट रक्तदान किया। इस महादान में कॉलेज के डायरेक्टर शाहिद खान, प्रबंधक अखलाक खान और टीचरों से लेकर अनेक छात्रों ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी की। इस रक्तदान शिविर की उपयोगिता यह रही कि शिविर के दौरान अस्पताल में अचानक एक महिला को रक्त की जरूरत पड़ी। उनके रक्त ग्रुप से कॉलेज के डायरेक्टर शाहिद खान का रक्त ग्रुपमेल कर गया तो उन्हें तुरंत यह खून चढ़ा दिया गया। रक्तदान से पहले शिविर में छात्रों को 'रक्तदानÓ की अहमियत बतलाते हुए जिला मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. निसार अहमद ने कहा सीमा पर हमारे वीर जवान अपना खून बहाकर अपने देश और देशवासियों की हिफाजत कर रहे हैं, तो वहीं हम भी अपना रक्तदान कर लोगों की जान बचा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी विष्णु गोयल ने कहा कि रक्तदान तो महादान है। इस महादान में हर एक व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी अमित खण्डेलवाल ने कहा कि रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नही आती एवं शरीर स्वस्थ बना रहता है। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र भटनागर ने किया तथा आभार अखलाक खान ने व्यक्त किया।

No comments: