शिवपुरी-शहर में एंटी माफिया मुहिम में अतिक्रमण हटाने के नाम पर अफसरों पर पहले पांच से दस लाख रुपए मांगने के आरोप लग चुके हैं और अब पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। इन दिनों एबी रोड पर गुना से ग्वालियर नाके तक बायपास रोड पर हटाए जा रहे अतिक्रमण में भेदभाव के आरोप अधिकारियों पर लग रहे हैं। गुना से ग्वालियर बायपास रोड पर कई गरीबों के अशियाने नियमविरूद्ध तरीके से तोड़ दिए गए हैं। इस अतिक्रमण हटाओ मुहिम में सबसे ब?ी बात यह है कि एबी रोड की इस बायपास पर सेंटर लाइन से दोनों ओर कितना फिट अतिक्रमण आ रहा है यह बताने कोई अफसर तैयार नहीं।
अतिक्रमण चिंहित करने का पैमाना क्या है.
इस मुहिम में अतिक्रमण चिंहित करने का पैमाना क्या है यह जनता अफसरों से पूछ रही है लेकिन इसका कोई जवाब नहीं है। केवल अफसरों की मनमानी है। इस मुहिम में किसी का अतिक्रमण 45 फिट के दायरे में आने पर भी तोड़ दिया जा रहा है तो किसी का 35 फिट में आने पर उसे तोड़ा नहीं जा रहा। परेशान लोग एसडीएम अतेंद्र गुर्जरए यातायात प्रभारी रणवीर सिंहए नपा सीएमओ केके पटेरिया से पूछ रहे हैं तो उन्हें संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है। इस मनमानी को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि पहले अतिक्रमण चिंहित किए जाएंए एक चूना लाइन डाली जाए इसके बाद अतिक्रमण हटाया जाए। लेकिन इसमें यहां पर अफसरों की मनमानी यह चल रही है कि उन्हें जो अच्छा लगा उसे छोड़ दिया और जिसका चाहा उसे तोड़ दिया। अतिक्रमण हटाने के नाम पर चल रही इस मनमानी को लेकर जनता ने सीएम कमलनाथ और अन्य नेताओं से इस भेदभावपूर्ण व मनमानी कार्रवाई को रोकने की मांग की है।
प्रभावी लोगों के छोड़ दिए अतिक्रमण
कलेक्टर कोठी के पास पीएस होटल के नजदीक यहां पर रोड पर सेंटर लाइन से 35 फिट में आ रहे कई अतिक्रमण छोड़ दिए गए। इसके अलावा फतेहपुर के पास और सर्किट हाउस के आगे अंग्रेजी शराब की दुकान जो पक्का निर्माण है और यह रोड पर ही है इसे छोड़ दिया गया। वहीं मनियर रोड के पास कई गरीबों के अशियाने मनमानी कर तोड़ दिए गए। गुना से ग्वालियर बायपास तक ऐसे कई अतिक्रमण थे जो तोड़े जाने चाहिए थे लेकिन सेटिंग के कारण उन्हें छोड़ दिया गया। होटल पीएस के आगे रिंकू बंसल की बाउंड्री जो 45 फिट से बाहर थी फिर भी उसे मनमानी कर तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि हमने तो पहले ही सेंटर लाइन से 45 फिट छोड़कर बाउंड्री बनाई थी लेकिन हमारी प्रशासन ने सुनवाई ही नहीं की।
नाराज युवक ने फेंके पत्थर, युवक की लाठियों से जमकर पिटाई
शिवपुरी शहर में बायपास मार्ग को चौड़ा करने के लिए चलाई जा रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम सोमवार को एकाएक विवाद में आ गई। इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई का विरोध करने आए एक युवक की पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियों से पिटाई कर दी। पोहरी रोड पर नए बस स्टैड के सामने युवक की दुकान को अतिक्रमण बताकर जेसीबी मशीन से हटा दिया गया था। नाराज युवक की यातायात प्रभारी रणवीर सिंह से झड़प हो गई। विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई। यातायात प्रभारी व युवक के बीच मारपीट होने के बाद पास में खड़े पुलिस बल के जवानों ने इस युवक को लाठियों से जमकर पीटा। इस झड़प में शिवपुरी एसडीएम अतेंद्र गुर्जर ने भी इस युवक को अपना रुतवा दिखाया। इस विवाद के बाद पुलिसकर्मियों ने इस युवक पर जमकर लाठियां भांजी और पकड़कर कोतवाली में बंद कर दिया। जिस युवक के साथ विवाद हुआ है उसका नाम अंकित बताया जा रहा है। यह युवक अपनी दुकान हटाए जाने से नाराज था। सोमवार को विवाद की स्थिति इसलिए भी बनी कि यह मुहिम एबी रोड के लिए गुना से ग्वालियर बायपास के लिए चली थी लेकिन एकाएक यह पोहरी रोड पर नए बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने क्यों पहुंच गई। कुल मिलाकर शिवपुरी के अफसरों पर भेदभाव और मनमानी के आरोप तो पहले ही लग रहे थे। अब युवक से मारपीट के बाद यह मुहिम विवादों में आ गई है।
अतिक्रमण चिंहित करने का पैमाना क्या है.
इस मुहिम में अतिक्रमण चिंहित करने का पैमाना क्या है यह जनता अफसरों से पूछ रही है लेकिन इसका कोई जवाब नहीं है। केवल अफसरों की मनमानी है। इस मुहिम में किसी का अतिक्रमण 45 फिट के दायरे में आने पर भी तोड़ दिया जा रहा है तो किसी का 35 फिट में आने पर उसे तोड़ा नहीं जा रहा। परेशान लोग एसडीएम अतेंद्र गुर्जरए यातायात प्रभारी रणवीर सिंहए नपा सीएमओ केके पटेरिया से पूछ रहे हैं तो उन्हें संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है। इस मनमानी को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि पहले अतिक्रमण चिंहित किए जाएंए एक चूना लाइन डाली जाए इसके बाद अतिक्रमण हटाया जाए। लेकिन इसमें यहां पर अफसरों की मनमानी यह चल रही है कि उन्हें जो अच्छा लगा उसे छोड़ दिया और जिसका चाहा उसे तोड़ दिया। अतिक्रमण हटाने के नाम पर चल रही इस मनमानी को लेकर जनता ने सीएम कमलनाथ और अन्य नेताओं से इस भेदभावपूर्ण व मनमानी कार्रवाई को रोकने की मांग की है।
प्रभावी लोगों के छोड़ दिए अतिक्रमण
कलेक्टर कोठी के पास पीएस होटल के नजदीक यहां पर रोड पर सेंटर लाइन से 35 फिट में आ रहे कई अतिक्रमण छोड़ दिए गए। इसके अलावा फतेहपुर के पास और सर्किट हाउस के आगे अंग्रेजी शराब की दुकान जो पक्का निर्माण है और यह रोड पर ही है इसे छोड़ दिया गया। वहीं मनियर रोड के पास कई गरीबों के अशियाने मनमानी कर तोड़ दिए गए। गुना से ग्वालियर बायपास तक ऐसे कई अतिक्रमण थे जो तोड़े जाने चाहिए थे लेकिन सेटिंग के कारण उन्हें छोड़ दिया गया। होटल पीएस के आगे रिंकू बंसल की बाउंड्री जो 45 फिट से बाहर थी फिर भी उसे मनमानी कर तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि हमने तो पहले ही सेंटर लाइन से 45 फिट छोड़कर बाउंड्री बनाई थी लेकिन हमारी प्रशासन ने सुनवाई ही नहीं की।
नाराज युवक ने फेंके पत्थर, युवक की लाठियों से जमकर पिटाई
शिवपुरी शहर में बायपास मार्ग को चौड़ा करने के लिए चलाई जा रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम सोमवार को एकाएक विवाद में आ गई। इस भेदभावपूर्ण कार्रवाई का विरोध करने आए एक युवक की पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियों से पिटाई कर दी। पोहरी रोड पर नए बस स्टैड के सामने युवक की दुकान को अतिक्रमण बताकर जेसीबी मशीन से हटा दिया गया था। नाराज युवक की यातायात प्रभारी रणवीर सिंह से झड़प हो गई। विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई हो गई। यातायात प्रभारी व युवक के बीच मारपीट होने के बाद पास में खड़े पुलिस बल के जवानों ने इस युवक को लाठियों से जमकर पीटा। इस झड़प में शिवपुरी एसडीएम अतेंद्र गुर्जर ने भी इस युवक को अपना रुतवा दिखाया। इस विवाद के बाद पुलिसकर्मियों ने इस युवक पर जमकर लाठियां भांजी और पकड़कर कोतवाली में बंद कर दिया। जिस युवक के साथ विवाद हुआ है उसका नाम अंकित बताया जा रहा है। यह युवक अपनी दुकान हटाए जाने से नाराज था। सोमवार को विवाद की स्थिति इसलिए भी बनी कि यह मुहिम एबी रोड के लिए गुना से ग्वालियर बायपास के लिए चली थी लेकिन एकाएक यह पोहरी रोड पर नए बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने क्यों पहुंच गई। कुल मिलाकर शिवपुरी के अफसरों पर भेदभाव और मनमानी के आरोप तो पहले ही लग रहे थे। अब युवक से मारपीट के बाद यह मुहिम विवादों में आ गई है।
No comments:
Post a Comment