पुजारियों के साथ बैठक में कलेक्टर ने कहा कोरोना वायरस से बचाव हम सभी की जिम्मेदारी, ना करें मेलों का आयोजन
शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए यह जरूरी है कि हम सब इससे बचाव के उपाय अपनाएं। इसके प्रति जागरूकता फैलाये। यह सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। ऐसा किसी प्रकार का धार्मिक आयोजन न करें जिनमे अधिक संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। इस संबंध में मंदिरों के पुजारियों और महंत के साथ शुक्रवार को बैठक रखी गयी।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया,एस डी एम अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीओपी भदौरिया, सीएमएचओ, सीएमओ सहित विभिन्न मंदिरों के पुजारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि मेलों में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। ऐसी स्थिति संवेदनशील हो सकती है। अभी कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए किसी भी मेले का आयोजन न करें। मंदिरों में पूजा करके मंदिरों को आमजन के लिए बंद रखें। उन्होंने इसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा की है। साथ ही आमजनों से भी अपील की है कि जागरूक रहे और भीड़भाड़ वाले जगहों पर जरूरी होने पर ही जाएं। उन्होंने बैठक में जनपद सीईओ को भी निर्देश दिए हैं कि शासन संधारित और बड़े मंदिरों पर पोस्टर, बेनर भी लगवाए ताकि लोग उन्हें पढ़कर जागरूक हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य माध्यमों से भी जानकारी प्रसारित करें। सचिव के माध्यम से लोगो को बताएं और मुनादी करवाएं।
-कोरोना का असर-
जिला सर्किल जेल में अब बंदियों के परिजनों से होने वाली मुलाकात 31 मार्च तक बंद
शिवपुरी-सर्किल जेल शिवपुरी एवं सब जेल पोहरीए कोलारस, पिछोर एवं करैरा की जेलों में कोरोना वायरस (कोविड.19)के दुष्प्रभाव से बचाव हेतु 31 मार्च 2020 तक बंदियों के परिजनों से होने वाली मुलाकात को प्रतिबंधित किया गया है। सर्किल जेल के जेल अधीक्षक ने बताया कि मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी मुलाकात करने परिजन आते रहते है और अभी विश्व व्यापी कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव देश के सभी राज्यों में दिख रहा है, ऐसी परिस्थिति में किसी भी मिलने वाले से कोरोना वायरस का संक्रमण होने की आशंका हो सकती है। इस प्रकार की स्थिति निर्मित न होए इसलिए जेले में परिजनों की मुलाकात को प्रतिबंधित किया गया है।
कोरोना वायरस : अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवा स्थगित
मध्यप्रदेश राज्य के कई सीमावर्ती क्षेत्रों में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड.19) के संक्रमण का प्रभाव प्रकाश में आया है। राज्य शासन द्वारा संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश राज्य में अन्य राज्यों से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित किया गया है। परिवहन आयुक्त द्वारा अंतर्राज्यीय अनुज्ञाओं एवं अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित समस्त यात्री बस वाहनों का संचालन, मध्यप्रदेश के वाहनों के लिए अन्य राज्य की सीमा में प्रवेश तक तथा अन्य राज्य के वाहनों का मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश तक तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है।
No comments:
Post a Comment