शिबपुरी। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को जिले में विशेष पहचान बनाने के लिए प्रतिभशाली महिलाओं को वीरांगना प्राईड अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरूस्कार महिला दिवस पर जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक, व्यापार या अन्य किसी भी क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को जेसीआई शिवपुरी डायनमिक महिला संगठन करेगा सम्मानित यह जानकारी ओमकार इवेंट एंड सर्विसेज के मैनेजर राम गुप्ता ने दी। महिला दिवस पर 8 मार्च रविवार को मनाया जाता है। इस अवसर पर महिलाओं के समाज मे विशिष्ट कार्य के लिए उनका सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। नामांकन के लिए नि:शुल्क फॉर्म 6मार्च तक रूपशी पार्लर फिजीकल व कैरियर ग्लो कमलागंज में जमा कर सकते है। नॉमिनेशन फॉर्म तमन्ना साड़ीघर, दून पब्लिक स्कूल, महावीर जड़ीबूटी, विजयवर्गीय इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर, निगोती सेल्स एंड फर्नीचर, होटल सोनचिरैया यहाँ भी उपलब्ध रहेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाऐं भी करेंगी रक्तदान
जिले के पिछोर तहसील में इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवास पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में महिलाएं बडे पैमाने पर रक्तदान करेंगी। इस तरह की पहली पहल जिले के पिछोर में की जा रही है। जिसे लेकर महिलाएं उत्सुक है। अभी तक अधिकतर पिछोर मे पुरुषों द्वारा ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिसमे बड़ी संख्या मे हमारे जागरूक भाइयों द्वारा रक्तदान किया जाता है। अब पहली बार रक्तदान शिविर की आयोजक मातृशक्ति है। जिन्होंने रक्तदार का बीडा उठाया है।
No comments:
Post a Comment