---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, March 16, 2020

सरेराह बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर व्यापारी को बनाया निशाना, लूट की वारदात विफल

थाना कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर दिया वारदात को अंजाम, कैश नहीं मिला तो मोबाईल लूट ले गए

शिवपुरी। एक ओर जहां कोरोना वायरस के कारण जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है तो वहीं दूसरी ओर सरेआम पुलिस थाना कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर ही अज्ञात तीन बदमाशों ने मुकेश मेडीकल एजेंसी संचालक मुकेश पुत्र रामविलास गुप्ता मेडीकल कारोबारी को निशाना बनाते हुए कट्टा अड़ाकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। हालांकि इस लूट की वारदात में बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा लेकिन यदि व्यापारी इन हथियारबंद बदमाशों का विरोध करता तब संभव था कि कहीं ना कहीं कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। फिलहाल इन तीन लुटेरे अज्ञात बदमाशों को पुलिस तलाशने का काम कर रही है। घटना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी पहुंचे और उन्होंने व्यापारी से चर्चा कर उसे हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही मौके पर निरीक्षण करते हुए एसपी व पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में सर्चिंग भी तेज कर दी है जहां से अज्ञात बदमाश आए और हाथों में हथियार लेकर व्यापारी को निशाना बनाने की इस घटना को अंजाम दिया। बताया गया है कि इस लूट की वारदात में जब अज्ञात हथियारधारी बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा तो उन्होंने व्यापारी का वहां रखा मोबाईल ही लूट लिया और जब व्यापारी ने विरोध किया तो प्रतिकार के रूप में बदमाशों द्वारा व्यापारी के साथ लाठी मारकर घायल कर दिया और मोबाईल लेकर फरार हो गए।

सीसीटीव्ही में नजर आ रहे तीन हथियारधारी बदमाश

बताना होगा कि जिस प्रकार से थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस रोड पर सोमवार को मुकेश मेडीकल एजेंसी के संचालक मुकेश पुत्र रामनिवास गुप्ता निवासी सर्किट हाउस रोड़ शिवपुरी जो कि अपने घर के नीचे ही मेडिकल का कारोबार संचालित करते है सोमवार के रोज दुकान पर वह बैठे हुए तभी दोपहर करीब 2:35 बजे जिस तरह से तीन नकाबपोश बदमाशों ने मुकेश की दुकान में प्रवेश किया और इस दौरान हथियारों की नोंक पर व्यापारी को डराया-धमकाया और उससे गल्ले में रखे रूपयों की मांग की जब नहीं दिए तो बदमाशों द्वारा कट्टे की नोक पर व्यापारी को लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। तीन यहां व्यापारी के प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीव्ही फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश कट्टा लेकर मेडिकल संचालक की दुकान में अंदर घुसते हुए नजर आ रहे है जो इस दौरान कट्टा अड़ाकर व्यापारी की दुकान में रखे रुपयों की मांग कर रहे है लेकिन उस समय दुकान संचालक पर नगदी नहीं था और कैश नहीं मिलने पर बदमाशों ने व्यापारी की दुकान में रखा एप्पल कंपनी का महंगा मोबाइल ही लूट लिया और उसे लेकर फरार हो गए। बताया गया इस लूटे गए एप्पल मोबाईल की कीमत लगभग 40 हजार रुपए है। लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिस पर फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घट सकती थी कोई बड़ी घटना

बताया जाता है कि जिस प्रकार से हथियारधारी तीन बदमाशा जैसे सीटीव्ही में नजर आ रहे है वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नजर से दिख रहे है। हालांकि यह बात अलग है कि जिस समय यह घटना धटी उस समय मेडीकल व्यापारी के यहां उसका कैश नहीं मिला बाबजूद इसके यदि यहां कैश होता और व्यापारी इस तरह की लूट का विरोध करता तो इससे बड़ी जनहानि की संभावना भी बनी हुई थी क्योंकि भले ही बदमाशों के हाथ कोई लूट का माल हाथ नहीं लगा लेकिन जैसे वह बिना लूट किए जाने लगे कि तभी उन्हें वहां एक  एप्पल कंपनी का मोबाईल नजर आया जिसे उन्होंने जैसे ही उठाया व्यापारी ने विरोध किया और इस विरोध में उस पर लाठी से बदमाशों द्वारा हमला भी बोला गया और इसके बाद कट्टा तानकर व्यापारी को वहीं बिठा दिया गया, बाद में जब बदमाश भागे तो व्यापारी ने पकडऩे का प्रयास किया लेकिन वह फिल रहा और तत्काल घटना की जानकारी पुलिस थाना केातवाली को दी।
इनका कहना है-फिलहाल हम सीसीटीव्ही फुटेल की मदद से बदमाशों की तलाश कर रहे है किसी भी तरह से इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस सतर्क है और शीघ्र ही बदमाशा पकड़े भी जाऐंगें।
राजेश सिंह चंदेल
पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी

No comments: