---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, April 27, 2020

आबकारी उपनिरीक्षक खानबिलकर द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही


लॉकडाउन में शराब माफियाओं पर आबकारी की पेनी नजर, अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

शिवपुरी। लॉकडाउन में शराब विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित है इसके लिए शिवपुरी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पीण् के निर्देशन पर लॉकडाउन अवधि में शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी के.एस.मैकाले के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन, संग्रहण के विरूद्ध आबकारी टीम द्वारा लगातार अपनी पेनी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम के आज सोमवार को पिछोर में टिंकू लोधी के द्वारा दतिया से मदिरा का अवैध  परिवहन एवं विक्रय किया जा रहा है। इसकी सूचना मुखिबर द्वारा अनिरूद्ध खानविलकर आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर को प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना पर से श्री खानविलकर द्वारा आबकारी टीम के साथ मिलकर हनुमान कॉलोनी, नई बस्ती, पिछोर में टिंकू लोधी पुत्र स्वरूप लोधी के रहवासी मकान पर दबिश दी। इस दौरान टीम को 8 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल 72 लीटर मदिरा जिन पर दतिया जिले का लेबल लगा हुआ है जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ  मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34;2द्ध के अंतर्गत पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 20 हजार रुपए आंकी गई है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी अनिरूद्ध खानविलकर, नीरज त्रिवेदी व आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकगण का सराहनीय भूमिका रही।

No comments: