---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, April 24, 2020

समाजसेवी गिर्राज बंसल द्वारा गरीब, निर्धनों में बांटे जा रहे भोजन के पैकेट

शिवपुरी-जीवन के कठिन संघर्षों में भी उसका मन कर्तव्य.पथ से विचलित नहीं होता। जीवन में तमाम दुश्वारियों के होते लोगों को दूसरे की मदद करते हैं। ऐसे लोगों को समाज में एक अलग ही नजरिए से देखा जाता है। शिवपुरी निवासी गिर्राज बंसल ने एक मिसाल कायम की है। वे कहते हैं जब ईश्वर हमें मनुष्य का जन्म दिया तब ही उसने हमें इस लायक बना दिया और इस जीवन को लोगों की मदद में लगाना चाहिए। मदद न करने के लिए बहाने तो लाखों मिल जाते हैं पर एक बार किसी की मदद कर जो सुकून मिलता है। वह तमाम ऐशोआराम आपको नहीं दे सकते। उनके इस विचार का समर्थन उनका पूरा परिवार करता है इतना ही नहीं पूरे लॉक डाउन के समय में पिछले एक माह से लगातार तार गरीबों व असहाय लोगों को भोजन कराते आ रहे हैं। उन्होंने बताया उनके इस कार्य के लिए प्रेरणा उनकी बेटी शुभी ने दी है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज उन्होंने अपने जन्म दिवस के अवसर पर गरीब व निर्धन लोगों के बीच पहुंचे और उन्होंने राशन सामग्री का वितरण कर बड़े उत्साह के साथ कोरोना के संकट नागरिकों को सहयोग प्रदान कर सच्ची सेवा की एक मिशाल कायम की हैं।

No comments: