---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, April 28, 2020

मदद बैंक के आह्वान पर माता-बहिनों से बनवाए जा रहे मास्क, दिया जा रहा रोजगार

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना संक्रमण में आमजन को बचाव हेतु बांटे जा रहे मास्क
शिवपुरी-कोरोना संक्रमण से आमजन के बचाव हेतु शहर के माधव चौक चौराहे पर नि:शुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग, एसेनेटाइजर सहित अन्य नियमो के पालन के साथ मदद बैंक समूह व जानकी सेना के सेवाभावी सेवादार, सदस्य व मातृशक्ति के साथ कोरोना योद्धा पुलिस टीम के साथ पुलिस कप्तान राजेश सिंह चंदेल, एएसपी गजेंद्र सिंह कंवर, टी.आई.कोतवाली बादाम सिंह, सूबेदार रणवीर सिंह यादव व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा जिन्हें मास्क वितरित किए गए। इसके साथ ही नियमो की अवहेलना करने बालो को समझाइश भी दी गई इसके उपरांत सेनेटाइजर से हाथ धुलाकर मास्क वितरण किए गए। मदद बैंक द्वारा कोरोना संक्रमण से आमजन के बचाव हेतु व्यापक पैमाने पर मास्को का निर्माण कराया जाकर निरन्तर नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। जो माताएं-बहने सिलाई का कार्य जानती है व सेवाभावना के तहत सुविधानुसार मास्को की सिलाई कर संकट की घड़ी में जनसेवा का जज्बा रखती है वह मदद बैंक समूह के साथ आकर इस पुनीत कार्य मे हांथ रही है। इस हेतु उन्हें कटिंग किया हुआ कपड़ा व अन्य सामग्री उनके घर पहुचा कर उनसे मास्क बनवाए जा रहे है और तैयार मास्क मदद बैंक सेवादारो द्वारा संग्रहित भी किये जाकर उन्हें आमजन के लिए वितरित किए जा रहे है।  

No comments: