Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 29, 2020

कोरोना को लेकर दिव्यांशी कोचेटा ने गाया गीत, यूट्यूब पर हुआ वायरल, लोगो ने सराहा

शिवपूरी-मासूम बालिका दिव्यांशी कोचेटा जो इन दिनों स्कूल की छुट्टियों के बीच जब टीवी पर कोरोना को लेकर आई हुई खबरे देखती है तो उसके मन मे अनायास ही यह सवाल उठ जाता है कि वह भी कोरोना फाईटर्स के लिए एक गीत गाये और उस बालिका की इन भावनाओ को आकार दिया दिव्यांशी के पिता अभय-माँ श्रीमती सुमिता कोचेटा और भाई अक्षय व शुभम कोचेटा ने जिन्होंने दिव्यांशी को लेकर एक गीत तैयार किया और उसके बोल माँ सुमिता ने जबकि संगीत भाई अक्षय और शुभम कोचेटा ने और इस गीत को कंपोज करने का काम किया पिता अभय कोचेटा ने, जहां पूरे परिवार की इस मिस्ट्री ने मिलकर कोरोन आपदा के समय लोगो को घर मे रहने का संदेश दिव्यांशी के गीत से दिया तो साथ ही पुलिस, स्वास्थ्य, सफाईकर्मी और मीडिया में कार्य कर रहे लोगो का उत्साहवर्धन भी इस गीत संगीत के माध्यम से किया गया। 

इस गीत का संदेश यूट्यूब पर भी सोशल मिडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया जिसे लोगो ने खूब पसंद किया किया और इस कार्य मे लगी पूरी कोचेटा परिवार के इस अभिनव कार्य को सराहा। दिव्यांशी के इस गीत और कोरोना को लेकर दिए गए संदेश ने एक ओर जहां लोगो को हाथ धोने, खुद को सेनेटाइज करने, घर में आने-जाने और अन्य लोगो से मिलते वक्त हाथ मिलाने से परहेज करना, नमस्कार कर आदर करना, कभी भी स्वस्थ्य सबंधी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक को दिखना, हमेशा मुँह पर मास्क लगाये रखना, लोकडॉन का पालन करना, घर मे ही रहे सुरक्षित रहे आदि संदेश भी आमजन को कोरोना बचाव को लेकर दिए गए ताकि लोग इन संदेशो को मानकर कोरोना से अपना और अपने परिवार का बचाव कर सके। नगर के लोगो ने दिव्यांशी कोचेटा के प्रयासो को सराहा है और यूट्यूब के माध्यम से यह संदेश अन्य लोगो तक पहुचे इसे लेकर उसे सब्स्क्रिब भी किया व कराया जा रहा है।

1 comment: