---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 29, 2020

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 70 जरुरतमंद परिवारों को 15 दिन का सूखा राशन वितरित किया

शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी की आपदा प्रबंधन सूखा राशन राहत टीम शहरी क्षेत्र के कुबेर महाराज का वाड़ा, अब्दुल कलाम कालोनी, शन्ति नगर, गांधी कालोनी, छोटा लुहारपुरा, करोंदीं, स्टेडियम के पास जवाहर कालोनी, महल सराय, कोठी नं 27 लाल माटी, हाउंिसग वार्ड कालोनी नूरानी मस्जिद के पास, गुरुद्धारा रोड पुरानी शिवपुरी के 60 परिवारों को एवं ग्रामीण क्षेत्र के चिटोरी खुर्द की 10 बुजुर्ग माताओं के परिवारों को 15 दिन का सूखा राशन प्रदान किया जिसमें कि ज्यादातर ऐसे लोग है जिनको कि राशन की बहुत आवश्यकता थी। अधिक जानकारी देते हुये रवि गोयल ने बताया कि संस्था का प्रयास हैं कि सामाजिक दूरी एवं मास्क के बारे में लोगों को जागरुक करते हुये एवं विधिवत गोले बनाकर संबधित जरुरतमंद परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध करा रहे हैं ये सभी परिवार को संस्था द्वारा अपने सूत्रों से इनकी वस्तुस्थिति का आंकलन करने के बाद राशन देने का निश्चय किया जैसे ही हमारी आपदा प्रबध्ंान टीम को किसी जरुरतमंद का फोन या मेसेज आता हैं टीम तत्काल संबधित क्षेत्र का आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ये सूची भेज देते हैं और जैसे ही आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हमको सूचित करती हैं हम अपनी टीम से राशन जरुरतमंद व्यक्ति के परिवार तक पहुंचां देते है। इसके साथ संस्था  ऐसे परिवार जिनको हम  राशन प्रदान करते हैें उनको हमने आवश्वसत किया कि हमारी संस्था ने ये प्रण लिया है कि हम किसी भी जरुरत मंद की असली पहचान एवं फोटो कही सार्वजनिक नही करेगें ।  

No comments: