---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 29, 2020

लोकडॉन का पालन कराने पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, जनता ने की पुष्पवर्षा

शिवपुरी-पुलिस द्वारा लॉक डाउन के दौरान किसी तरह का उल्लंघन ना हो और लोग सहजता से ही लोकडाउन का पालन करे इसके मद्देनजर पुलिस द्वारा शहर की गलियों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च के दौरान एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेलए एडिशनल एसपी  गजेंद्र सिंह कंवरए आर आई  भारत सिंह यादवए सूबेदार रणवीर सिंह यादव एवं दो दोनों थानों के टी आई कोतवाली बादाम सिंह यादवए थाना फीजिकल सुनील खेमरिया मौजूद थेए इस फ्लेगमार्च में भारी संख्या में पुलिस  बल भी मौजूद रहा। फ्लैग मार्च के दौरान जनता द्वारा पुलिस पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया एवं पुलिस जिंदाबाद भारत माता की जय के नारे लगाए गए। यह फ्लैगमार्च जहां से निकला वहाँ स्वागत किया गयाए शहर की मामू पान वाली गली में स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस की कोरोना आपदा में ड्यूटी को देखते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया जिसमे कमला गंज मामा पान वाली गली के अंदर पुलिस का पुष्प वर्षा स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में आम जनता के साथ.साथ समाजसेवी समीर पाशाए राजू गुर्जरए पुष्पेंद्र शर्माए मणिकांत शर्मा एवं कई लोग मौजूद रहे। शहर में फ्लैग मार्च माधव चैक स्थित पुलिस सहायता केन्द्र से शुरू होकर कमलागंज, फिजीकल थाने के सामने, इन्द्रा कॉलोनी, नीलघर चौराहा, गुरूद्वारा होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होकर माधव चैक पर समाप्त हुआ।

No comments: