---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 29, 2020

कोरोना फाइटरों ने किया रक्तदान, मध्यप्रदेश कर्मचारी स्वास्थ्य संघ ने निभाई जिम्मेदारी

शिवपुरी। शिवपुरी जिला हमेशा से ही समाजसेबा के छेत्र में सबसे आगे रहता है और जहां भी मौका मिलता है उसे अंजाम तक पहुचाने के लिए तत्पर हमेशा रहता है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय शिबपुरी द्वारा आज एक ऐसी मिशाल पेश की गई जो काबिले तारीफ  है आज जब जिला चिकित्सालय के सिबिल सर्जन द्वारा जिला चिकित्सालय स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष राजीब पुरोहित को बताया गया कि ब्लड बैंक रक्त की कमी से जूझ रहा है तो तुरंत कर्मचारी स्वास्थ्य संघ ने इसमें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आए बढ़कर अपनी समस्त टीम के साथ रक्तदान किया। इस दौरान स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष मनोज भार्गव, रामकिशन कटारे आदि भी मौजूद रहे जिन्होंने इस अभिनव पहल को सराहा और रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया।  इस मौके पर रक्तदान करने में राजीब पुरोहित लेब टेक्नीशियन, महेंद्र सिंह चौहान, राजेन्द्र कुमार शर्मा, रेणु विजयकर, रामप्यारी पवार, सुरेंद्र शर्मा, रविन्द्र गुप्ता, पूजा यादव और पूजा यादव के पति ने भी आगे बढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया ।

No comments: