शिवपुरी/पोहरी- शिवपुरी जिले के पोहरी अनुभाग में अभी हाल ही में साठिया कुए में पानी भरते समय 12 बर्षीय मासूम का पैर फिसल गया और बह कुए में जा गिरा। लोगो की चीख-पुकार के बाद 2 जाबांज बिना कुछ सोचे कुए में कूद गए ओर बड़ी मुश्किल से मासूम की जान बचाई। जहंा प्रसाशन और अन्य किसी जनप्रतिनिधि ने भी इन जाबांजो की सुध तक नही ली लेकिन जानकारी लगते ही पोहरी क्षेत्र से बसपा के पूर्ब प्रत्याशी कैलाश कुशवाह आज पोहरी पहुँचे ओर दोनों जाबांज जुनेद काजी, दीनू जाटव का माल्यर्पण कर शॉल-श्रीफल भेंट किया।
पोहरी प्रसाशन ने नही ली जाबांजो की कोई सुध
पोहरी में अभी हाल ही में जान जोखिम में डाल मासूम की जान बचाने का मामला सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित प्रसाशन को भी है जिसके बाबजूद अभी तक इन दोनों जाबांजो को धन्यबाद तक करने कोई सामने नही आया। ऐसे में आज बसपा के पूर्ब प्रत्याशी कैलाश कुशवाह सामने आए और दोनों जाबांजो का सम्मान कर धन्यबाद किया।
पोहरी प्रसाशन ने नही ली जाबांजो की कोई सुध
पोहरी में अभी हाल ही में जान जोखिम में डाल मासूम की जान बचाने का मामला सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी जानकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित प्रसाशन को भी है जिसके बाबजूद अभी तक इन दोनों जाबांजो को धन्यबाद तक करने कोई सामने नही आया। ऐसे में आज बसपा के पूर्ब प्रत्याशी कैलाश कुशवाह सामने आए और दोनों जाबांजो का सम्मान कर धन्यबाद किया।
No comments:
Post a Comment