---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 1, 2020

मोदी किचन के माध्यम भाजपा कर रही गरीब मजदूर व अंतिम छोर के व्यक्ति की मदद

शिवपुरी-कोरोना वायरस की इस महामारी से देश ही नहीं दुनिया चिंतित है। इस महामारी ने पूरे देश की दिनचर्या और मिजाज बदल दिया है। हर व्यक्ति सिर्फ घरों में रहकर इस बीमारी से बचने के प्रयास कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री और प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी कमान संभालते हुए शासन-प्रशासन को इस महामारी से निपटने के लिए मुस्तैद किया है। वहीं इस समय सबसे बड़ी सुरक्षा अपने आपको बचाने की है एवं उन गरीबों व मजदूर वर्ग की चिंता है जो रोज कमा कर अपने जीवन-यापन करते हैं। इनकी सेवा के लिए भाजपा संगठन भी मैदान में उतर गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता अपने आपको सुरक्षित करते हुए इन गरीब मजदूरों की सेवा मेें लग गया है। कोई गरीब भूखा नहीं सोए, भूखा नहीं रहे इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पूरे प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि शासन प्रशासन के द्वारा अपनाई जा रही गाईड लाइन के अनुसार सेवा कार्य में उतरे। इसलिये मोदी कम्युनिटी किचन के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित सिरसौद, करैरा, बैराढ़, कोलारस खनियाधाना में भी कार्यकर्ता ने गरीब परिवारों को भोजन के पैकेट एवं सूखे खाद्यान सामग्री के पैकेट का वितरण किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि प्राकृतिक प्रकोप के कारण आज हम सब बड़ी महामारी से लड़ रहे हैं, लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारना है और अपने आपको सुरक्षित करते हुए गरीबों परिवारों की भी चिंता कर उनके भोजन पानी की व्यवस्था लगातार करते रहना है कोरोना वायरस की इस बीमारी ने हम सब को चिंतित किया है लेकिन कोरोना से डरना नहीं बल्कि उसका मुकाबला करते हुए उसे दूर भगाना है। हम सब पार्टी के कार्यकर्ता अपने आपको भी सुरक्षित रखते हुए सेवा कार्य में लगें और ज्यादा समय अपने परिजनों के साथ अपने घरों में ही बैठे। पार्टी संगठन के निर्देश पर हम सभी इस विपदा में अंतिम छोर के व्यक्ति की भी चिंता करें जो कहीं न कहीं मोबाइल से वंचित है और फोन लगाकर सहायता मांग नहीं सकता। हमें ऐसे परिवारों तक पहुंच कर खाद्यान व भोजन के पैकेट पहुंचाना है। प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिलाध्यक्ष श्री बाथम ने सभी मंडल अध्यक्षों को इस कार्य में जुट जाने का आव्हान किया है।  

No comments: