---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 1, 2020

कोरोना संकट: सांसद डॉ.के.पी.यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दी संसदीय क्षेत्र की जानकारी

शिवपुरी-कोरोना संकट के चलते आज सांसद डॉ. के पी यादव जी ने संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी एवं अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से बात की। श्री यादव ने बताया कि उन्होंने अपने और से प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए और अपनी एक माह की सैलरी दी है साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र के लिए गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा लगभग 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराई है और संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं को 2-2 लाख की कुल 16 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है जिससे संसदीय क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। श्री यादव ने संसदीय क्षेत्र की सभी नगरपालिकाओं को 1-1 लाख की कुल 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से गरीब असहाय मजदूरों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
सांसद ने कॉन्फ्रेंस में बाहर रह रहे छात्र छात्राओं और कामगार मजदूरों के लिए भी कहा तो संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा गृहराज्य मंत्री जी किशन रेड्डी जी की ईमेल आईडी दी गई है। मेल आईडी पर बाहर रह रहे छात्र छात्राओं मजदूरों के समूह की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे उन्हें त्वरित सहायता मुहैया कराए जाने का आश्वासन केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जी द्वारा दिया गया है। शिवपुरी में कोरोना वायरस के मरीजों के संबन्ध में भी चर्चा की गई जिसमें सांसद जी द्वारा संसदीय क्षेत्र में जांच हेतु लैब की मांग की गई। संसदीय कार्य मंत्री को सांसद जी द्वारा बताया गया कि संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाए जा रही मोदीं कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन व्यवस्था सतत जारी है। प्रशासन के साथ विभिन्न समाजसेवी और सामाजिक संगठनों के द्वारा भी भोजन व्यवस्था की जारी है।

No comments: