---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, April 1, 2020

यूथ कांग्रेस ने बांटा राशन तो पार्षद ने घर-घर बांटी पूड़ी सब्जी

शिवपुरी-कोरोना वायरस को लेकर एक ओर जहां लोग घरों में कैद हो गए है तो वहीं दूसरी ओर पीडि़त मानवता के प्रति जनप्रतिनिधियों ने भी जनता की सेवा करने का बीड़ा उठा लिया है। इन्हीं में शामिल है यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमित शिवहरे जिन्होंने अपने सहयोगी यूथ कांग्रेस के साथियों बलवीर मिर्धा, संकल्प जैन, दीप सर व सिद्धार्थ और मुन्ना के साथ मिलकर दूर-दराज की ग्रामीण बस्तियों में पहुंचकर वहां राशन की व्यवस्था उपलब्ध कराई। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शिवहरे अपनी टीम के साथ मनियर बस्ती पहुंचे और यहां कई घर जिनके यहां राशन का सामान खत्म हो गया था ऐसे परिवारों को चिह्नित किया और उन परिवारों को राशन के पैकेट से युक्त सामग्री का वितरण किया। साथ ही वार्ड क्रं.4 के पार्षद संजय गुप्ता उर्फ पप्पू के द्वारा भी जनसेवा का बीड़ा उठाते हुए अपने वार्ड में घर-घर जाकर वह लोग जो भोजन और राशन की ओर आस लगाए हुए थे उन परिवारों के बीच पहुंचे और ऐसे सभी परिवारों को पूड़ी-सब्जी का वितरण कर उन्हें भोजन कराया। इस दौरान वार्ड की अन्य समस्या मिलने पर भी पार्षद संजय गुप्ता ने हर संभव सहयोग व मदद का भरोसा वार्डवासियों को दिया।

रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड से लेकर गरीबों को वितरित किए सब्जी पुड़ी के पैकेट

समाजसेवी गिर्राज बंसल ने गरीबों के बीच रेलवे स्टेशन पर पुड़ी सब्जी का वितरण पिछले कई दिनों से लगातार किया जा रहा है। यह राहत कार्य में लगे शहर के समाज सेवी गिर्राज बंसल ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के कारण बाहर से आने जाने वाले व्यक्ति भूखे होने के कारण काफी परेशान थे जिसकी जानकारीलगी तो तत्काल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित गरीब बस्तियों में पहुंचकर पुड़ी सब्जी का वितरण किया और लोगों को सहयोग प्रदान किया। साथ ही उन्हों ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे। यदि कोई ऐसी स्थित में हैं तो हमें तत्काल फोन करके बताए, उन्हें भोजन की व्यवस्था की जाएगी, इतना ही नहीं शहर में जनता की सेवा के लिए लगे पुलिस कर्मियों को गुलाब के फूल भेंटकर उनका ध्न्यवाद ज्ञापित किया।

No comments: