---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 2, 2020

कल्याणपुर खदान पर डंपर लूटा 20 हजार ले उड़े लुटेरे


रात के अंधेरे में पत्थर मार कर रोका डम्परए ड्राइवर के उतरते ही दिया लूट को अंजाम

शिवपुरी- शिवपुरी जिले के कल्याणपुर खदान क्षेत्र में आज रात अज्ञात बदमाशों के गिरोह ने ट्रक चालक से 20हजार की लूट कारित कर उसे घायल कर दिया। वाहन चालक द्वारा बदमाशों का प्रतिरोध करने पर इन बदमाशों ने डंपर को भी तोडफ़ ोड़ कर अपने निशाने पर ले डाला। घटना की शिकायत मिलने पर सुनारी पुलिस चौकी थाना करेरा ने वाहन चालक मुकेश सिंह लोधी की शिकायत पर से भादवि की धारा 392 और 11/13 मध्य प्रदेश डकैती अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 33 एच 2128 का चालक मुकेश लोधी कल्याणपुर रेत खदान पर रेत भरने जा रहा था उसने फ तेहपुर से गेट पास बनवाया और कल्याणपुर के रवाना हुआ। गत रात्रि 11रू00 बजे जैसे ही वह कल्याणपुर गांव से थोड़ा पहले पहुंचा तभी डंपर के सामने वाले कांच पर एक बड़ा पत्थर आकर लगा। ड्राइवर मुकेश ने वाहन रोककर जब यह देखने का प्रयास किया कि शीशे से क्या चीज टकराई उसके डम्पर से नीचे उतरते ही अंधेरे में छुपे तीन अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर मुकेश लोधी को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह मारना शुरू कर दिया।  इतना ही नहीं इन बदमाशों ने ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर के पास से वाहन की सिलक 20 हजार रुपये भी लूट ली और उसका ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों का बैग भी यह बदमाश लूट ले गए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद यह गिरोह अंधेरे में भाग गया। बदमाशों में एक लंबा पतला दिखे वदन का तथा दो बदमाश कटे कटे दोहरे बदन के थे पुलिस ने वाहन चालक मुकेश लोधी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ  प्रकरण क्रमांक 228/20 धारा 392 भादवि तथा 11/13 डीपीके एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। करेरा पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

No comments: