Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 15, 2020

एएसपी ने प्रगति बाजार में डस्टबिन लगाने वाले दुकानदारों का पुष्प देकर किया सम्मान

शिवपुरी-एक ओर जहां कोरेाना जैसी वैश्विक महामारी से आमजन घरों में रहने को सुरक्षित है तो वहीं दूसरी ओर ग्रीन जोन में होने के बाबजूद भी शहर के कई दुकानदार स्वच्छता को नहीं अपना रहे। इसे लेकर शुक्रवार को अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर व यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने सदर बाजार, प्रगति बाजार का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान जिन व्यापारी व दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन लगाए उन्हें पुष्प देकर सम्मानित किया गया। 

यहां प्रगति बाजार में जिन व्यापारियों एवं दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे डस्टबिन रखें एवं कचरा कचरा गाड़ी में डाला उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंबर एवं यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने पुष्प देकर सम्मानित किया। इसके बाद लोगों ने यह प्रण लिया कि हम आज से डस्टबिन में ही कचरा डालेंगे एवं कचरे को कचरा गाड़ी में ही डालेंगे। इस अनूठे अभियान को आमजन द्वारा भी सराहा गया।

No comments:

Post a Comment