---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, May 21, 2020

राजीब गांधी जयंती पर श्रद्धांसुमन अर्पित कर नव नियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण


शिवपुरी-एआईसीसी द्वारा घोषित किए गए 11 कांग्रेस जिलाध्यक्षों में शिवपुरी के जिलाध्यक्ष के लिए श्रीप्रकाश शर्मा को घोषित किया गया। इस दौरान इस घोषणा के अगले ही दिन 22मई शुक्रवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती के अवसर पर नव नियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने एबी रोड़ स्थित गांधी सेवाश्रम पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। 

इस दौरान अनेकों कांग्रेसजन यहां मौजूद रहे जिन्हेांने कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा का पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही मौजूद कांग्रेसजनों द्वारा भी गांधी आश्रम एबी रोड़ पर ही आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर पुष्पांजलि अर्पित की एवं इसके पश्चात नव निर्वाचित काँग्रेस जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक गणेश गौतम, राजेन्द्र गर्ग, शिवचरण करारे, सतीश नरूला, भगवत गुरू, रामकुमार यादव,राजेश बिहारी पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments: