शिवपुरी। देश के अन्य राज्यों से शहर में आने वाले ट्रक ड्रायवरों, क्लीनरों व मिस्त्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण लोकल ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा स्थानीय गुना वायपास पर शिविर लगाकर किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मौजूद रही जिन्होंने इस स्वास्थ्य शिविर में योगदान दिया। यहां रामसहाय ट्रांसपोर्ट के पास एबी रोड़ पर एसडीएम अरविंद वाजपेयी और यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों के साथ ट्रक ड्रायवरों से चर्चा कर उनसे पूछताछ क गई।
ट्रक ड्रायवरों से संबंधित सभी जानकारी एकत्रित करने के बाद उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया। जिन ट्रक ड्रायवरों के स्वास्थय परीक्षण किए गए उनमें दीपक पुत्र लखन सिंह निवासी म्याना, राजेश पुत्र मजबूत रावत निवासी खैरोना, शिवसिंह पुत्र महेश रावत निवासी खैरोना, दीपक पुत्र सीताराम ओझा निवासी आनंदपुर, दीपक पुत्र भरोसा विश्वकर्मा निवासी पचावला, गोविंद्र पुत्र जगदीश बाथम निवासी कोलारस, बंटी पुत्र हल्केसिंह निवासी तुलसीनगर, राजकुमार पुत्र लालाराम निवासी डोंडियाई, राकेश पुत्र लक्ष्मण बघेल निवासी श्रीपुरा, वीरेंद्र पुत्र प्रकाश बघेल निवासी श्रीपुरा शामिल हैं।
ट्रक ड्रायवरों से संबंधित सभी जानकारी एकत्रित करने के बाद उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया। जिन ट्रक ड्रायवरों के स्वास्थय परीक्षण किए गए उनमें दीपक पुत्र लखन सिंह निवासी म्याना, राजेश पुत्र मजबूत रावत निवासी खैरोना, शिवसिंह पुत्र महेश रावत निवासी खैरोना, दीपक पुत्र सीताराम ओझा निवासी आनंदपुर, दीपक पुत्र भरोसा विश्वकर्मा निवासी पचावला, गोविंद्र पुत्र जगदीश बाथम निवासी कोलारस, बंटी पुत्र हल्केसिंह निवासी तुलसीनगर, राजकुमार पुत्र लालाराम निवासी डोंडियाई, राकेश पुत्र लक्ष्मण बघेल निवासी श्रीपुरा, वीरेंद्र पुत्र प्रकाश बघेल निवासी श्रीपुरा शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment