---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, May 30, 2020

बाजार में बिक रही बिना मैनुफ्ैक्चरिंग की पान मसाल की पुडिय़ा, कार्यवाही की दरकार


शिवपुरी-नगर में इन दिनों भले ही प्रधानमंत्री ने लोकल फॉर वोकल का संदेश दिया हो लेकिन यहां सरेआम आमजन के स्वास्थ्य से वह दुकानदार जो ऐसी सामग्री खरीद कर बाजार में विक्रय कर रहे है जिस पर पर मैनुफैक्चरिंग ही अंकित नहीं है जबकि उसकी एक्सपायरी डेट जरूर तीन माह अंकित है। कुछ इसी तरह की मामला सामने आया एक सौंप-सुपाड़ी की पुडिय़ा मुनीमजी जिस पर विक्रय राशि 5रूपये अंकित है उसका वजन 8 ग्राम अंकित है उसमें उपयोग की सामग्री बेतुल नट, लौंग, इलायची, नेचुरल फ्रैगरा आदि सब अंकित है लेकिन यह पुडिय़ा कब तैयार हुई और कब तक चलेगी इस तरह की कोई जानकारी इस पुडिय़ा पर अंकित नहीं है ऐसे में यह मैनुफै्क्चरिंग इसमें अंकित नहीं है जिससे इसकी पैकिंग डेट ना होने से पुडिय़ा कब बनी और इसकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है इसे लेकर बाजार में बिक रही यह भी एक मौत ही है जो बिना मैनुफैक्चरिंग डेट के बाजार में बिक रही है। इस ओर खाद्य विभाग को ध्यान देकर कार्यवाही करनी चाहिए हालांकि यह मैनपुरी उत्तरप्रदेश से बनकर बाजार में बिक रही है यह पुडिय़ा पर अंकित है। देखना होगा कि खाद्य विभाग इस ओर कब ध्यान देगा।

No comments: