Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 16, 2020

सेवाभाव के साथ हाइवे पर बांटे विस् िकट, नमकीन व पानी बोटल

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से वचने के लिये गतिविधियां जारी हैं। वहीं सेवाभवी युवा बडचढकर सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में कुछ न्यूदर्पणा कालोनी शिवपुरी के कुछ सेवाभावी युवा अनिल सरीन, विजय राजन शर्मा, अनिल पाराशर, दिनेश जौराठी व अन्य आज पडोरा के पास हाइवे पर परेशान राहगीर मजदूरों की सेवा करने पहुंचे और उन्होंने भूखे प्यासे पैदल चल रहे राहगीर मजदूरों को बिस्किटए नमकीन व पानी की वोटल वितरण करते हुये सेवा की। लगभग दो से तीन सैकडा राहगीर मजदूरों के लिये खाद्य सामग्री व पानी वितरण किया गया। इसी प्रकार शिवपुरी में अन्य कई सेवाभावियों द्वारा जगह जगह भोजन वितरण की कार्यवाही सेवाभाव के साथ जारी है।

No comments:

Post a Comment