---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, May 20, 2020

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की सीमा शिवहरे बनी जिला अध्यक्ष

शिवपुरी- शहर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और भारतीय जनता पार्टी में महिला कार्यकारिणी की पदाधिकारी श्रीमती शिवहरे को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान में जिला शिवपुरी के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। जिस पर श्रीमती सीमा शिवहरे द्वारा संगठन के द्वारा सौंपे गए इस दायित्व के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। इस मनोनयन के तहत प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति पटाले एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा श्रीवास्तव की अनुशंसा पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार पाठक महासचिव शीतल जयसवाल प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान में मध्य प्रदेश  श्रीमती सीमा शिवहरे को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को साकार करने के लिए संगठन द्वारा आयोजन के प्रति जागरूक कराना है इनकी नियुक्ति पर अनेक लोगों ने बधाइयां दी। बधाई देने वालों में भावेश जसवाल, नितेश ,रुबी गुप्ता, प्रिया नरूला, मीना मल्होत्रा, आशा राय, संगीता भदोरिया, अभिषेक जैन, मयंक तिवारी, राकेश गुप्ता, हरवीर सिंह, लखन पटेल, संतोष जैन और पृथ्वी राज विकास गुप्ता डॉ बीके शर्मा आदि शामिल है।

No comments: