---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, May 14, 2020

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने करैरा का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने करैरा का भृमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जनसहयोग से चल रहे भोजन वितरण ब्यवस्था देखी। जिसकी सराहना करते हुए कहा कि भोजन वितरण व्यवस्था में लगे व्यक्ति अनिवार्यत: सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क व ग्लव्स का उपयोग करे। जिससे संक्रमण का खतरा न हो। उन्होंने हाईवे पर संचालित ढाबा का निरीक्षण किया और निर्देश दिए हैं कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाना दें। किसी भी ढाबे पर लोगों को बैठा कर खाना नहीं खिलाना है अगर कोई भी ढाबा या होटल संचालक लापरवाही करेगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए भीड़ एकत्रित नहीं करना है। सभी इसका पालन करें।


उन्होंने दिनारा क्षेत्र के सिकंदरा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। सिकंदरा बैरियर पर श्रमिकों के लिए की गई खाने पीने की व्यवस्था देखी। उन्होंने करैरा एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वाले श्रमिकों की जानकारी रखें। बाहर से जितने भी वाहन आ रहे हैं उनका नंबर और सवारी की जानकारी रखें। प्रतिदिन बाहर से आने वाले श्रमिकों की जानकारी दर्ज करें। लॉक डाउन मदद समूह के द्वारा चिकित्सकों को थर्मल स्क्रीनिंग किट भेंट की गयी है। उन्होंने करैरा एसडीएम चौकीकर और तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा को यह किट प्रदान की।

पानी के टैंकर रखने के निर्देश

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने करैरा भ्रमण के दौरान निर्देश दिए हैं सुरवाया से सिकंदरा तक हाईवे पर ग्राम पंचायतों द्वारा पानी के टैंकर रखवाए जाएं। यहाँ से गुजरने वाले श्रमिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था होना चाहिए। इस दौरान एसडीएम के.आर.चौकीकर, एसडीओपी जी.डी.शर्मा, तहसीलदार जी.एस. वैरवा, नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार, नगर निरीक्षक राकेश शर्मा, सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे

No comments: