---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, June 26, 2020

अधिकार कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कोरोना योद्धा सीएमएचओ शर्मा का किया सम्मान

शिवपुरी- कोरोना काल के कठिन दौर में अपने परिवार की चिंता किये बिना स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के कर्मचारी चौबीस घंटे आम जन की सेवा में लगे हुये है। इन सभी का आभार व्यक्त करते हुये अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सीएमएचओ एवं ब्राह्मण विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष अर्जुन लाल शर्मा को शॉल श्रीफल भेंट कर व फूल मालाएं पहनाकर उन्हे सम्मानित किया।  

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा एवं जिला सचिव राजकुमार सरैया ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी इन सभी कोरोना योद्धाओं की मेहनत का फल है कि शिवपुरी जिले की स्थिति संतोषजनक बनी हुई है। इन सभी कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट करते हुये अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सीएमएचओ अर्जुन लाल शर्मा एवं डॉ. शर्मा को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया तथा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर उनका आभार प्रकट किया गया। 

इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के महेश शर्मा, प्रमोद कटारे, जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द सरैया, राजपत्रित कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष अमरसिंह चौहान, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव, कर्मचारी कांग्रेस के ब्रजेन्द्र सिंह परिहार, लघु वेतन  कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव अरविन्द जैन, शिक्षक संघ के अनिल गुप्ता, समाज सेवी धर्मेन्द्र भारद्वाज, आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा, अध्यापक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

No comments: