---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, June 20, 2020

जेसीआई डायनमिक द्वारा ऑनलाईन योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

शिवपुरी- करे योग रहे निरोग इसी संदेश को लेकर समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनमिक की अध्यक्षा डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे व सचिव श्रीमती शशि शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से ऑनलाईन योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ऑनलाईन योग के लिए संस्था के पदाधिकारी व सदसयों ने भाग लिया 

इस ऑनलाईन योग में प्रशिक्षक के रूप में ट्रेनर अनिता मिश्रा द्वारा बताया गया कि वह किस प्रकार से शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग की क्रियाओं को करें और इन योग की क्रियाओं से ही वह कोरोना जैसी महामारी से भी अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का उत्सर्जन कर सकते है। 

यहां बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाना है इसके पूर्व ही इस अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर में भाग लेने के लिए उसका प्रशिक्षण ऑनलाईन जेसीआई डायनमिक संस्था के द्वारा प्रदाय किया गया। इस दौरान संस्था की दीप्ति त्रिवेदी, पूजा चानना और ज्योति चौकसे के द्वारा एक योग ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमे लगभग सभी महिलाओं ने उत्सुकता से हिस्सा लिया और अपनी ऑनलाईन योग क्रिया करके उसका प्रदर्शन भी किया जिसे ट्रेनर श्रीमती अनीता मिश्रा ने देखा और उसे परखा। 

प्रतियोगिता का परिणाम अनिता मिश्रा एवं सारिका सिंह द्वारा 21 जून  को दिया जाएगा।

No comments: