---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 9, 2020

संगीत प्रेमियों ने आशा भोंसले का 88 वां जन्म दिवस मनाया


 अब के बरस भेजो भैया को बाबुल

शिवपुरी- भारतीय सांस्कृतिक उत्थान संस्थान शिवपुरी द्वारा सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका पद्म विभूषण आशा भोंसले जी का 88 वां जन्म दिवस गत दिवस ऑनलाइन मनाया गया जिसमें देश के कई शहरों से संगीत प्रेमियों ने आशा भोंसले जी के गाये हुए गानों को अपनी आवाज में गाया और आशा जी को शुभकामनाएं दीं ।

अब के बरस भेजो भैया को बाबुल गाना जब कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवा निवृत्त बैंक प्रबंधक त्रिलोचन जोशी ने गाया तो 
ऑनलाइन पटल पर सभी की आँखे नम हो गईं वहीं संस्थान अध्यक्ष अवधेश सक्सेना ने मस्ती भरे गाने हवा के साथ साथ घटा के संग संग और आज रपट जाएं तो हमें न उठइय्यो  गाये तो सभी संगीत प्रेमी और श्रोता झूम उठे । जहांगीर खान ने आओ हुजूर तुमको सितारोँ में ले चलूं गाया तो करेरा की अनुष्का श्रीवास्तव ने चुरा लिया है तुमने जो दिल को गाना सुनाया, डॉ अनिल दुबे उज्जैन ने चैन से हमको कभी, डॉ यशपाल लाम्बा नागपुर ने दिल चीज क्या है आप मेरी जान लीजिए, आशी श्रीवास्तव मुम्बई ने मेरा कुछ सामान,  अनिला गुप्ता गुना ने मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो, स्वेता मिश्रा ने क्या गज़ब करते हो जी,अनुपम जैन ने सजना है मुझे, राहुल शिवहरे ने चुरा लिया है 

तुमने,प्रीति वर्मा मुरादाबाद ने ये मेरा दिल प्यार का दीवाना, मंजु कट्टा ने जब चली ठंडी हवा, डॉ राजेन्द्र दुबे ने पिया पिया पिया मेरा जिया पुकारे, सगीर अंसारी भिंड ने इन आँखों की मस्ती के जगदीश चौहान देवास ने बहुत शुक्रिया बड़ी मेहरवानी, वर्षा खरे ने ओ मेरे सोना रे सोना रे, गोविंद भार्गव ने कैसे मुखड़े से नजरें हटाऊँ, डॉ निसार अहमद ने आओ हुजूर तुमको, ओम प्रकाश चतर्वेदी एडव्होकेट ने इस प्यार से प्यारी दुनिया में जैसे गीत गाए, दोपहर 12 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम रात 12 बजे तक चलता रहा । कार्यक्रम के प्रारंभ में शिवपुरी के जाने माने सिनेमा प्रेमी और सिनेमा के महाकोश के रूप में पहचान बना चुके सूरज भसीन ने आशा जी के जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं ।
आशा भोंसले ने 20 भाषाओं में 12 हजार गाने गाए हैं, उन्होंने 1000 फिल्मों में पार्श्व गायन किया है । 16 साल की उम्र से गाना शुरू किया था और अभी पिछले दिनों सांड की आंख पिक्चर में भी गाना गाया है ।

2008 में भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण से सम्मानित आशा जी को वर्ष 2000 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, 2001 में फ़िल्म फेयर लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड, 1982 और 1988 में नेशनल अवार्ड, 2002 और 2011 में आइफा अवार्ड के अलावा स्क्रीन, एम टी वी ज़ी और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं । आशा जी के जन्म दिवस को हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम के संयोजक अनुपम जैन ने सभी संगीत प्रेमियों और श्रोताओं का आभार प्रकट किया ।

अन्य प्रतिभागियों में संगीता श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, सुभाष राहत बरेलवी, मुकेश आचार्य, धीरज कोली, गीता नायक बिलासपुर, उमा गुर्जर, सुरजीत लांबा नागपुर, जलज जैन, पंकज श्रीवास्तव, अतुल कांत खरे बिलासपुर, महेंद्र दुबे, विनीत खरे हिसार, मुकेश ओझा, श्रेया तिवारी कानपुर, अशोक जोशी डूंगरपुर, गायत्री शर्मा कोरबा, मनोज श्रीवास्तव, अलका जैन मुंबई, हेमन्त धाकड़, डिंपल जैन मुम्बई, राजेश जोशी उत्तरकाशी, ज्योत्स्ना रतूड़ी उत्तरकाशी, डॉ राजेश कुमार शर्मा भवानी मंडी ने भी आशा जी के गीतों को अपनी आवाज में गाया और कार्यक्रम में शामिल हुए ।

No comments: