---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 14, 2020

हमें हिन्दी में लिखने एबोलने एवं अपनाने में गर्व महसूस होना चाहिए: रवि गोयल

 


विश्व हिन्दी दिवस पर बड़ौदी में हिन्दी के प्रति जागरुकता एवं सकंल्प कार्यक्रम समपन्न


शिवपुरी। हर वर्ष 14 सिंतबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1953 से हुयी थी इसी के तहत स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी द्वारा बड़ौदी स्थित स्कूल के खुले परिसर में सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए युवा पीढ़ी को हिन्दी दिवस की महत्वता एवं इस पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देतु हुए कार्यकम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि गर्व कीजिए कि हम हिन्द देश के निवासी हैं। गर्व कीजिए कि अनेकता में एकता हमारी पहचान है। गर्व कीजिए कि रंग रूप वेशण्भूषा सब से भिन्न होने के बावजूद हम एक हैं। 

गर्व कीजिए कि सब धर्मों को अपने यहां अपनाने की स्वतंत्रता इस हिन्दुस्तान में हमें मिलती है। भारत देश में 14 सितम्बर का बहुत महत्व है। यह तारीख हमें हिन्दी के सम्मान के प्रति आगे लाती है। 14 सितम्बर देवनागरी लिपि में हिन्दी को अधिकारिक भाषा के रूप में याद करने का दिन है। सबसे पहले इसका आयोजन 1953 में किया गया था। वैसे हर बार हिन्दी दिवस के मौके पर स्कूल कॉलेजों में विशेष वाद विवाद प्रतियोगिताएं, निबंध प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिताएं होती हैं। सरकारी संस्थानों में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा भी मनाया जाता है लेकिन इस बार कोरोना की वजह से कोई बड़ा कार्यक्रम न करते हुए सोसल डिस्टेसिंग के साथ किशोरी बािलकाओं एवं युवा पीढ़ी को हिन्दी दिवस के बारे में बताया एवं हमें अपने हस्ताक्षर हिन्दी में ही करने के लिए सभी बालिकाओं को एक एक पौधा देकर रवि गोयल ने संकत्प कराया। 

कार्यक्रम में स्वंय सेवी संस्था के रवि गोयल एवं उनकी पूरी टीम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पिंकी लोधी, सुश्री रजनी सैन, सरोज सहयिका श्रीमती मंजू लता सेन एवं रानी जाटव के साथ सुपोषण सखी ज्योति जाटव, आस्पाती ओझाा एवं किशोरी बालिकाओं ने कार्यक्रम में सक्रिय रुप से भागीदारी की।

No comments: