शिवपुरी-जिले के वरिष्ठ समाजसेवी आलोक एम इंदौरिया को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड व्यापम का सदस्य मनोनीत किया गया है। इस आशय के आदेश 8 सितंबर को जारी हुए हैं। शिवपुरी जिले से पीएसी के निवर्तमान चेयरमैन अशोक पांडे के बाद यह दूसरा अवसर है जब व्यापम में आलोक एम इंदौरिया की सदस्य के रूप में नियुक्ति हुई है। वह सार्वजनिक क्षेत्र की एक हर दिल अजीज और ईमानदार शख्सियत है।
एक लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में जुडे आलोक एम इंदौरिया ने मानव अधिकारों के क्षेत्र में भी बहुत उल्लेखनीय काम किया है और इसके जिला संयोजक के रूप में उनके किए हुए काम आयोग में नजीर बने हैं। इसी तरह परिवार परामर्श केंद्र के जिला संयोजक के रूप में उन्होंने शिवपुरी के केंद्र को मध्य प्रदेश ही नहीं देश में एक नया आयाम दिया है और बिछड़े हुए परिवारों को मिलाने के साथ-साथ पारिवारिक झगड़े और संपत्ति के विवादों को भी सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से निभा रहे हैं। शिवपुरी का परिवार परामर्श केंद्र मध्य प्रदेश का मॉडल केंद्रों में माना जाता है। इसके साथ ही वह बाल कल्याण समिति के सदस्य के रूप में बाल संरक्षण के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। उनकी इस नियुक्ति से प्रबुद्ध वर्ग बुद्धिजीवी और समाजसेवियों में बेहद प्रसन्नता है।
No comments:
Post a Comment