---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 10, 2020

ग्राम नयाखेड़ा पंचायत सचिव के खिलाफ आप पार्टी ने खोला मोर्चा


कार्यवाही करने को लेकर आप पार्टी के विधानसभा प्रभारी डी एस चौहान द्वारा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी-जनपद पंचायत पिछोर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नयाखेड़ा की सचिव रामकुमार लोधी के द्वारा ग्रामवासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ ना दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी जिला शिवपुरी के जिला संयोजक एड. पीयूष शर्मा के निर्देशन में विधानसभा पिछोर प्रभारी एड.डी.एस.चौहान ने अपने आप पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणजनों के साथ पंचायत सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और ग्रामवासियों के अधिकार दिलाने को लेकर अनुविभाग पिछोर में प्रदर्शन भी किया। इस संबंध में पंचायत सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन भी आप पार्टी ने पिछोर एसडीएम को सौंपा।

इस ज्ञापन में आप पार्टी विधानसभा प्रभारी एड.डीएस चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत नयाखेड़ा की सचिव रामकुमार लोधी के द्वारा ग्राम में शासन की हितग्राही योजना आ रही है लेकिन उसका सही रूप से क्रियान्वय नहीं किया जा रहा, ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में सचिव द्वारा शौचालय के रूपये हितग्राहियों के खाते में नहीं डाले और ग्राम के लोग कहते है तो 5 हजार रूपये की मांग पंचायत सचिव द्वारा की जाती है जिसमें राजेश लोधी, उमेश लोधी, चैनू लोधी व हरि लोधी आदि है। ग्राम में शासकीय हैण्डपंप आया था जिसको पंचायत सचिव के द्वारा अपने खाते की भूमि में लगा लिया गया और गांव में जो हैण्डपंप है उसमें पीने योग्य पानी नहीं आ रहा है 

ग्राम के लोग विरोध स्वरूप बोतल में पानी लेकर भी आए जिसमें जंग लगी हुई है, ग्राम के हितग्राही भागीरथ लोधी वृद्ध है जिन्हें सचिव द्वारा तक पेंशन प्रकरण नहीं बनाया गया पेंशन एवज में 10 हजार रूपये की मांग कर रहे है। ग्राम नयाखेड़ा पंचायत में पंचायत की बाउण्ड्रीबाल बन रही है जिसमें घटिया किस्म का मटेरियल लगाया जा रहा है जिस कारण वह भी धाराशायी हो सकती है। 

इस तरह पंचायत सचिव के विरूद्ध आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी डीएस चौहान के साथ अजब सिंह लोधी जिलाध्यक्ष लोधी सेना, शिव कुमार शर्मा आप पार्टी विधानसभा सह प्रभारी, भागीरथ लोधी, हरिराम लोधी, चैनू लोधी,राजेश लोधी, उमेश लोधी, शिशुपाल लोधी सचिव आम आदमी पार्टी शामिल हुए। जिन्होंने ग्राम पंचायत नयाखेड़ा की इन गंभीर समस्याओं के निराकरण को लेकर ज्ञापन एसडीएम पिछोर को सौंपा।

No comments: