---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 10, 2020

स्मार्ट सिटी के नाम पर शिवुपरी के रहवासियों की भावनाओं से हो रहा खिलवाड़


बदहाल हालातो में है शिवपुरी-ग्वालियर-गुना हाईवे मार्ग

शिवपुरी। यह शिवपुरीवासियों का दुर्भाग्य ही है कि शिवपुरीवासियों की बहुप्रतीक्षित महत्वाकांक्षी मूलभूत याजनाऐं आज तक पूर्ण ना होकर अधर में लटकी हुई है। कभी सरकार ना होने को बहाना तो कभी सरकार होने के बाद भी बजट का रोना इस तरह के बहानबाजी कर अब शिवपुरी को स्मार्ट सिटी का नाम भी दे दिया गया है। ऐसे मे शिवपुरी स्मार्ट सिटी के नाम से शिवपुरीवासियों की भावनाओं से खिलवाड़ होता जान पड़ रहा है। 

वह इसलिए क्योंकि वर्तमान हालातों में शिवपुरी-गुना-ग्वालियर हाईवे बदहाल हालातों में है और इस मार्ग से गुजरने वाले रहागीर और अन्य यात्रि वाहन चालक व उसमें सवार लोग निश्ििचत रूप से शिवपुरी को कोसते हुए अपने गतंव्य की ओर जाते है कि क्या हालात हो चुके है शिवपुरी नगर के जहां आए दिन रोड़ में गढ्ढा या गढ्ढे में है रोड़, इस तरह की जुमालेबाजी कर शिवपुरीवासियों को कोसा जा रहा है और जो जिम्मेदार है वह अपनी जिम्मेदारी ना निभाते हुए शहर के बदहाल हालातों को बदलने पर कोई काम ही नहीं कर रहे, ऐसा जान पड़ता है। शहर के बीचों बीच गुजरे एबी रोड़ की हालत इन दिनों ऐसी है जैसे शिवपुरी शहर कोई ग्रामीण क्षेत्र की भांति नजर आए। 

यहां रोड़ के मुख्य मार्ग पर ही सड़क मिटकर गढ्ढ़ों में तब्दील हो गई है और गढ्ढों से उचटने वाली कीचड़ से आए दिन वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है। इन हालातों में स्मार्ट सिटी शिवपुरी का नाम केवल जनचर्चाओं में ही सुना जा सकता है लेकिन उसके परिणाम धरातल पर देखने को शून्य ही नजर आऐंगें।

मुख्य एबी रोड़ मार्ग पर बने है गढ्ढे ही गढ्ढे

शहर के मुख्य एबी रोड मार्ग पर गहरे गड्ढे ही गढ्ढे नजर आ रहे है जो आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं। गुना बाईपास से ग्वालियर बाईपास तक सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। जिससे लोग कहते हैं कि यहां सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढे में सड़क है। शहर से बाहर निकलकर मुख्य एबी रोड़ स्थित बडौदी के हालात भी कुछ ठीक नहीं है केवल रोड़ पर मिट्टी डालकर गढ्ढों को भर दिया गया है लेकिन बाशि के पानी से यह मिट्टी भी दब गई और एक बार फिर से गढ्ढे निर्मित हो गए है। इसके अलावा शहर में ही खेड़ापति मंदिर मार्ग पर लंबे समय से टूटी पड़ी सड़क जो कि गढ्ढों में है और इसके बाद झांसी तिराहा से लेकर गुरूद्वारा तक भी हालात पूरी तरह से सड़क नहीं बल्कि गढ्ढों में जान पड़ती है। गुरुद्वारा के पास सड़क पर बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। सड़क पर एक फीट से अधिक के गड्ढे हैं। राहगीरों, व बीमार लोगों के लिए इस सड़क से यातायात करना मुश्किल हो गया गया है। वहीं दूसीर ओर बारिश में सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है।

वाहनों का बढ़ा मेंटीनेंस खर्चा तो मरीजों की बन आती है जान पर

यदि शहर के हालातों की बात करें तो शहर में मुख्य झांसी तिराहा से लेकर गुरूद्वारा तक और फिर माधवचौक के आगे निकलकर एबी रोड़ मीट मार्केट मोड़, लक्ष्मीनिवास मार्ग, कमलागंज, पीली कोठी, नवग्रह मंदिर, शिव मंदिर सिनेमा मार्ग ओर ग्वालियर वायपास सहित पूरा मेडीकल कॉलेज और फिर सतनबाड़ा तक मार्ग बदहाल हालातों में है। यहां से गुजरने वाले वाहनों का एक ओर जहां मेंटीनेंस बढ़ गया है तो दूसरी ओर किसी प्रकार के बीमार मरीज की तो जान पर बन आती है क्योंकि सड़क ना होकर उसके बने गढ्ढों से हिचकोलों में वाहन जहां टूट-फूट का शिकार हो रहे है तो दूसरी ओर कई हृदय रोगी व अन्य रोग के मरीजों की जान भी इस मार्ग से गुजरते वक्त मुश्किल में पड़ जाती है। इन हालातों में जिम्मेदार द्वारा कोई ठोस कदम ना उठाए जाने पर आमजन में शहर के विकास के नाम पर स्मार्ट सिटीम ना देने पर रोष व्याप्त है और वह मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे है ताकि आमजन को सड़क, बिजली, पानी जैसी समस्याओं से ना जूझना पड़े।

प्रदेश सरकार की नाकामी है सड़क और स्वास्थ्य सेवाऐं : सिकरवार

शहर के बदहाल और सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति ना करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सिकरवार प्रदेश महामंत्री, किसान कांग्रेस, शिवपुरी बताते है कि यह मप्र सरकार की नाकामी है और शिवपुरीवासियों की भावनाओं से खिलवाड़ है कि शिवपुरी को स्मार्ट सिटी का नाम देकर क्यों लोगों की भावनाओं से खेला जा रहा है जब शहर के मुख्य मार्ग की हालात ही बदहाल है तो दूसरी ओर कोरोना जैसी भयावह बीमारी भी अपना असर दिखा रही है। मप्र की शिवराज सकरार स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि अब तो सड़क जैसी मूलभूत सुविधा भी प्रदान नहीं कर पा रही, इसका परिणाम आने वाले उप चुनाव में देखने को मिलेगा।

इनका कहना है-

हम सड़क के गढ्ढों का भराव कार्य करवा रहे है बारिश थमते ही सड़कों को दुरूस्त किया जाएगा फिलहाल मिट्टी डालकर सड़क बेहतर हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है।
बी.एस.गुर्जर
कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, शिवपुरी

No comments: