---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, October 3, 2020

मतदान दलों के 1 हजार 187 कर्मचारियों ने लिया प्रशिक्षण


शिवपुरी
-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में विधानसभा 23.करैरा एवं 24.पोहरी के विधानसभा उप निर्वाचन 2020 हेतु निर्वाचन से संबंधित कार्यो के सुचारू संचालन हेतु आज शनिवार को शासकीय पी.जी.कॉलेज शिवपुरी में 02 पालियों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 1 हजार 187 कर्मचारियों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण देवन्द्र सुन्द्रियाल ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया एवं प्रशिक्षण प्राप्त करे रहे कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आवश्यक निर्देश दिए गए। मतदान दलों का प्रशिक्षण 03 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2020 तक शासकीय पी.जी.कॉलेज शिवपुरी के 15 कक्षों में 02 पालियों प्रात: 10 बजे से 01 बजे एवं दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। 07 अक्टूबर तक कुल 6042 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कोविड-19 से बचाव हेतु आयोग के निर्देशों का पालन किए जाने हेतु समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अंकुर गुप्ता सहित प्रशिक्षण लेने वाले कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

बूथ लेवल एप से हो सकेगी मतदाता की पहचान 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया बूथ लेवल एप के उपयोग का प्रशिक्षण
शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को आयोग द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग से उप चुनाव वाले 19 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को बूथ लेवल एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया। बूथ लेवल एप से मतदाताओं द्वारा मतदान के समय उसकी पहचान डिजिटल तरीके से हो सकेगी। इसमें मतदाता को प्रदाय वोटर स्लिप को मतदान केन्द्र पर स्केन करते ही उस समय तक कितने मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका हैए इसकी पूरी जानकारी सर्वर पर मिल जाएगी और रीयल टाइम में मतदान का प्रतिशत भी ज्ञात हो सकेगा। यदि कोई मतदाता पुन: वोट डालने आ जाता है तो बूथ लेवल एप तत्काल उसकी पहचान कर लेगा। इससे फर्जी मतदान रोकने में सुविधा होगी। प्रशिक्षण में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के तकनीकी अधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments: