शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पोहरी के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर उपनिर्वाचन की तैयारियों के संबंध में जारी दिशा.निर्देशों की विस्तृत समीक्षा की। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित सेक्टर ऑफिसर अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने उपनिर्वाचन के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं को बनाए रखने के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से करवाया जाए और मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाए। श्री सिंह ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय चंदनपुरा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय चंदनपुरा का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी मास्क, सोशल डिस्टेंशिंग, सेनिटाइजर का उपयोग करें। सभी सामग्री का पर्याप्त इंतजाम रखा जाए।
तीन आदतन अपराधी जिलाबदर घोषित
शिवपुरी-जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अक्षय कुमार सिंह ने जिले के तीन आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया है।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन को निर्विघ्न ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आदतन अपराधी मोटा उर्फ परमेश्वर सिंह पुत्र बाघसिंह परमार निवासी खुरेरा हाल निवासी सतनवाड़ाकलां, पप्पू उर्फ प्रेम गिर गोस्स्वामी पुत्र चंदन गिर निवासी ग्राम जाखनोद थाना पोहरी एवं देवेन्द्र शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी ग्राम ककरौआ थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से एक वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।
No comments:
Post a Comment